Blog Kya Hai: आप इस आर्टिकल को पढ़ने आए हैं, तो इसका सीधा सा मतलब यह है कि आपने कहीं ना कहीं Blog के बारे में जरूर सुना है और आप Blog क्या है इसके बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं।
अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Blog क्या होता है, ब्लॉगिंग कैसे करें और 2025 में अपना Blog क्यों कर शुरू करें इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं।
आज के समय में ब्लॉगिंग घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया बन चुका है जिन भी लोगों को इंटरनेट की थोड़ी बहुत भी जानकारी है वह ब्लॉगिंग के जरिए घर बैठे अच्छी कमाई कर रहे हैं।
अब अगर आप भी ऊपर दिए गए सभी सवालों के जवाब विस्तार पूर्वक जानकार अपना Blog शुरू करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
एक अच्छा Blog शुरू करके उससे हर महीने कमाई करने के लिए आपको इन सभी विषयों की जानकारी होना जरूरी है। तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए सीधा अपने लेख पर चलते हैं और समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर ब्लॉग क्या होता है।
कृपया ध्यान दें – अगर आप अपना एक Blog बनाकर उसे पैसे कमाना चाहते हैं और आपको Blog बनाने के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप एक बार Blog पर मौजूद आर्टिकल ब्लॉग कैसे बनाएं? को एक बार जरूर पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने Blog बनाने के बारे में A 2 Z पूरी जानकारी प्रदान की है।
Table of Contents
Blog Kya Hai?

ब्लॉक एक प्रकार की वेबसाइट होता है जिसमें नया कंटेंट सबसे पहले यानी कि Reverse Chronological Order में दिखाई पड़ता है। जिसे Blog पोस्ट कहा जाता है।
ब्लॉग आमतौर पर किसी व्यक्ति या फिर किसी छोटे समूह के द्वारा आम लोगों के बीच अपनी जानकारी पहुंचाने के लिए बनाया जाता है।
लेकिन आज के समय में लगभग हर एक बड़ी कंपनी अपना एक Corporate Blog बनाए हुए हैं, जिसकी मदद से वह अपने प्रोडक्ट और सर्विस की जानकारी Customer को प्रदान करती है।
अब अगर इसे आसान भाषा में समझें तो जब हम अपनी कोई जानकारी हाँसिल करने के लिए उसे अपने ब्राउसर में डालकर सर्च करते हैं, तो आपके सामने Desktop Screen में कई सारे Result दिखाई देने लगते हैं। ये सारे Result Blog अथवा वेबसाइट होते हैं।
जैसे की अभी आप इस लेख को पढ़ रहे हैं यह एक ब्लॉग पोस्ट है और Ashish Kushwaha एक ब्लॉग है।
90 के दशक से पहले लोग अपने ज्ञान, अनुभव और विचारों को एक डायरी में लिखा करते थे, लेकिन Internet आने के बाद से लोगों का ज्ञान, अनुभव और विचार ब्लॉग के माध्यम से दुनिया भर के लाखों लोगों तक पहुंचने लगा। जिसे कोई भी अपनी अवश्यकतानुसार पढ़ सकता है।
इसके अलावा ब्लॉग में एक ऐसा Part भी होता है जहाँ पर कोई User लेख पर अपनी राय या सवाल पूछ सकता है। उस Part को Comment Section कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें – नए Blog को रैंक कैसे करें?
Blog का इतिहास क्या है?
आज से लगभग 30 साल पहले 90 के दशक में Blog की शुरुआत हुई थी, जब लोग ऑनलाइन डायरीज और पत्रिकाओं के रूप में ब्लॉग का इस्तेमाल किया करते थे, उस समय लोग इंटरनेट पर अपना वेब पेज बनाकर उस पर अपने अनुभव, व्यक्तिगत जानकारी, विचारों, सामाजिक विषयों आदि पर जानकारी शेयर करते थे।
इतना ही नहीं लोग उस समय अपने ब्लॉग को नियमित रूप से अपडेट भी करते थे। 90 का दशक खत्म होते होते Blog को बहुत सारे नाम जैसे वेब लॉग, वेबलॉग, हम ब्लॉग तथा अंत में ब्लॉग के नाम से जाना गया।
इसके बाद लगातार ऐसे वेबपेजों की संख्या बढ़ने के कारण, मार्केट में कई ऐसे टूल आ गये। जिसके बाद किसी भी व्यक्ति के अपना कुछ का ब्लॉग बनाना काफी आसान हो गया।
इन टूल्स के कारण ही आज ब्लॉग्गिंग इतनी ज्यादा लोकप्रिय हो गई है। इसके अलावा इन टूल्स की मदद से एक ऐसा व्यक्ति भी अपना ब्लॉग बना सकता है जिसको technology का बिल्कुल भी ज्ञान नही है।
दुनिया की सबसे पहली ब्लॉगिंग वेबसाइट Blogger.com है। जिसे सन 1999 में लांच किया गया था। बाद में फरवरी 2003 में Google ने इसे खरीद लिया था।
इसके बाद इसी साल यानी मई 2003 में वर्डप्रेस ने भी अपना एक ब्लॉगिंग platform लांच किया। आज के समय में वर्डप्रेस दुनिया का सबसे बड़ा ब्लॉगिंग platform बन चुका है। विश्व की 43% वेबसाइट/ब्लॉग वर्डप्रेस पर ही बने हैं।
ब्लॉग की परिभाषा क्या है?
आज के डिजिटल योग में जब कोई व्यक्ति अपनी नॉलेज, विचार अनुभव तथा सामाजिक ज्ञान को इंटरनेट की मदद से दुनिया भर के लोगों तक पहुंचना है, तो उस वेबसाइट को ही ब्लॉग कहते हैं। ब्लॉग पर लिखे गये लेखों को ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है।
ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है?
ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट होती है। ब्लॉग और अन्य प्रकार की वेबसाइट के बीच एकमात्र वास्तविक अंतर यह होता है कि ब्लॉग नियमित रुप से नये Content के साथ अपडेट किए जाते हैं, जो reverse chronological order में दिखाई देते हैं। (नए ब्लॉग पोस्ट पहले)।
वेबसाइटों का डाटा अलग-अलग पेजों में प्रदान किया जाता है, जिन्हे बार-बार अपडेट नहीं किया जा सकता है। जबकि एक ब्लॉग dynamic होता है, जिसे बहुत बार अपडेट किया जाता है। कुछ ब्लॉगर एक दिन में कई नए लेख पब्लिश करते हैं।
ब्लॉग किसी भी बड़ी वेबसाइट का एक हिस्सा हो सकते हैं. अक्सर कंपनियों के पास एक अपना खुद का ब्लॉग होता है जहां वे नियमित रूप से अपने ग्राहकों को सूचित और शिक्षित करने के लिए Content पब्लिश करते रहते हैं।
आप वेबसाइट और ब्लॉग दोनों बनाने के लिए वर्डप्रेस का उपयोग कर सकते हैं, यही कारण है कि बहुत से business owners अपनी small business वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस का उपयोग करते हैं।
अगर इस बात को आसान भाषा में समझे तो एक ब्लॉग वेबसाइट का भाग हो सकता है, लेकिन एक वेबसाइट ब्लॉक का हिस्सा नहीं हो सकती है।
ब्लॉग पोस्ट और पेज में क्या अंतर है?
पोस्ट और पेज, अक्सर beginners इन दोनों के बीच भ्रमित हो जाते हैं कि ब्लॉग पोस्ट क्या होता है और पेज क्या होता है। मैं आपको नीचे इन दोनों के बीच के अंतर को बताने वाला हूँ।
ब्लॉग पोस्ट आपके ब्लॉग पेज पर reverse chronological order (नवीनतम से सबसे पुराने) में प्रदर्शित होते हैं क्योंकि वे timely content होते हैं। जिसका अर्थ है कि आपके युजर्स को पुराने पोस्ट देखने के लिए लास्ट तक जाना होगा।
स्टेटिक पेज “On-Off” प्रकार का Content हैं जैसे कि About Page, Contact Page, Home Page या Landing Page इत्यादि। पेजों का उपयोग आमतौर पर वेबसाइट संरचना और लेआउट बनाने के लिए किया जाता है।
Blog कितने प्रकार के होते हैं?
लेख को यहां तक पढ़ने के बाद अब शायद आपको समझ में आ गया होगा कि ब्लॉग क्या होता है वैसे ब्लॉग कई प्रकार के होते हैं और एक ब्लॉग बनाने से पहले आप को उनके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए, इसलिए हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं।
Personal Blog
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि इस तरह के ब्लॉग का कोई टॉपिक नहीं होता है। इस तरह के ब्लॉग का मालिक अपनी रूचि के आधार पर कई तरह की जानकारी अपने युजर्स के साथ शेयर करता है।
इस प्रकार के ब्लॉक पर लोग अपनी पर्सनल लाइफ या कहानी कविताएं आज के बारे में लिखते हैं इस प्रकार के ब्लॉग का बनाने का मकसद पैसे कमाना नहीं होता है।
Niche Blog
ऐसे ब्लॉग जो किसी एक टॉपिक पर बने होते हैं, उन्हें Niche Blog कहा जाता है, इस ब्लॉक का मालिक अपने ब्लॉक पर एक ही कैटेगरी पर आर्टिकल पब्लिश करता है।
जिसके कारण उस टॉपिक पर काफी सारी जानकारी हो जाती है। जैसे अगर किसी का Niche Blog Tech पर बना है, तो आपको उस ब्लॉग पर सिर्फ और सिर्फ टेक की ही सारी Posts मिलेंगी। इस तरह के ब्लॉग बहुत सारा पैसा कमाते हैं।
Micro Niche Blog
आज के समय में यदि आप ब्लागिंग में जल्दी से सफलता पाना चाहते हैं, तो आपको अपना Blog Micro Niche पर ही शुरू करना चाहिए, क्योंकि यह इस प्रकार का Blog होता है, जो की बहुत जल्दी से रैंक कर जाता है। Micro Niche Blog, Niche Blog का ही एक छोटा सा भाग होता है।
अगर इसे आसान भाषा में समझे तो टेक Niche Blog होता है और अगर आप उसी में सिर्फ ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में बताना चाहते हैं, तो वह Micro Niche Blog हो जाता है।
Group Blog
ऐसे ब्लॉग जिसे दो या दो से अधिक लोग मैनेज करते हैं। Group Blogकहलाते हैं। इस तरह के ब्लॉग पर टॉपिक की कोई शर्त नही होती है।
Corporate Blog
जब कोई भी कम्पनी अपनी जानकारी लोगों में साझा करने के लिए किसी ब्लॉग को बनाती है, तो उस तरह के ब्लॉग को Corporate Blog कहा जाता है। क्योंकि इस तरह के ब्लॉग कंपनी के द्वारा ऑपरेट किये जाते हैं।
Affiliate Blog
इस तरह का ब्लॉग का उद्देश्य का सिर्फ Affiliate Link से पैसे कमाने का होता है। यहाँ पर ब्लॉगर ऐसे प्रोडक्ट का review करता है।
जिनके Affiliate Link अपने ब्लॉग पोस्ट में डाल सके। जब यूजर उसके दिये हुए लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को Buy करते हैं, तो उस ब्लॉगर को उस प्रोडक्ट का कमीशन मिल जाता है।
Vlog (Video Blog)
इस तरह के ब्लॉग पर ब्लॉगर अपने वीडियों को बनाकर डालते हैं। जिसके कारण यह एक वीडियो ब्लॉग होता है। ब्लॉगर YouTube तथा Facebook आदि पर Vlog बनाते हैं।
ब्लॉगिंग के प्लेटफॉर्म
इंटरनेट पर आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जिन पर आप अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं, हम आपको नीचे कुछ बहुत ही पॉपुलर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बताएंगे।
WordPress.org
यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी। Internet पर मौजूद वेबसाइटों की 43% वेबसाइट सिर्फ और सिर्फ WordPress.org पर मौजूद हैं।
यह एक Open Source फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। आपको मिनटों में आपकी वेबसाइट और ब्लॉग बनाकर दे सकता है। यह एक self-hosted समाधान है।
जिसका मतलब है कि आपको सिर्फ वर्डप्रेस hosting provider पर Sign Up करना होगा। अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपना पूरा अधिकार और नियंत्रण चाहते हैं, तो वर्डप्रेस आपके लिए बहुत बढ़िया विकल्प रहेगा।
Web.com
Web.com भी एक फेमस वेबसाइट बिल्डर प्लेटफॉर्म है। इसमे आप अपनी वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर में अलग से ब्लॉग का सेक्शन जोड़ सकते हैं।
दोस्तों आप इसके drag & drop Feature की मदद से बहुत ही आसानी से अपनी एक सुंदर वेबसाइट बना सकते हैं। इस फीचर की मदद से वह ब्लॉगर जिसे Technology की Knowledge नही है।
वह भी आसानी से अपना ब्लॉग अथवा वेबसाइट बना सकता है। इसके अलावा आपको यहाँ पर दर्जनों बने बनायें टेम्प्लेट मिल जाते हैं। आप अपने ब्लॉग को ब्लॉग को बिना कोड़िंग के आसानी से customize कर सकते हैं।
WordPress.com
इसको साल 2005 में WordPress.org के सह-संस्थापक Matt Mullenweg लांच किया था। यह ब्लॉग होस्टिंग Service को प्रोवाइड करती है।
इस ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के जरिए आप फ्री में अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं इसके बाद आपका ब्लॉग जैसे-जैसे पॉपुलर होता रहे आप वैसे यहां से सर्विस खरीदते रहे।
Blogger
इसे Pyra Labs ने साल 1999 में लांच किया था, लेकिन सन 2003 में इसे गूगल ने खरीद लिया था। जिसके बाद गूगल ने अपने हिसाब से डिजाइन करके द्वारा पेश किया था। ब्लॉगर पर एक निःशुल्क ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको बस एक Google Account की आवश्यकता है।
यह गूगल के द्वारा फ्री में शुरू की गई एक बहतरीन ब्लॉगिंग सर्विस है। इसके द्वारा कोई भी कम पढ़ा लिखा इंसान अपना ब्लॉग बना सकता है। इसके लिए आपको एक पैसा भी खर्च नहीं करना पढ़ेगा।
Tumblr.com
यह सभी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से थोड़ा अलग है। यह एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इसकी मदद से आप फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
इसमें आपको सोशल नेटवर्किंग सुविधायें ज्यादा मिल जाती हैं। जिनमें अन्य ब्लॉगों को followकरना, रीब्लॉगिंग, बिल्ट-इन शेयरिंग टूल और बहुत कुछ शामिल हैं। अपने इन्ही फीचर्स के कारण Tumblr आजकल काफी चर्चा में है।
Medium.com
Medium.com को साल 2012 में लॉन्च किया गया था। मीडियम लेखकों, ब्लॉगर्स, पत्रकारों और विशेषज्ञों का एक समुदाय बन गया है।
मीडियम एक सोशल नेटवर्किंग साइट की तरह काम करता है जहां आप एक Account बना सकते हैं और अपने लेख Publish करना शुरू कर सकते हैं।
साइन अप करने के बाद, आपके पास इस तरह का एक प्रोफ़ाइल पता होगा: https://medium.com/@yourname। यहाँ पर आप अपना खुद का डोमेन इस्तेमाल नहीं कर सकते।
Ghost
इसको साल 2013 में लांच किया गया था। यह एक तरह छोटा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जिसे सिर्फ ब्लॉग पोस्ट लिखने के हिसाब से बनाया गया है। Ghost एक होस्टेड और मोबाइल App के रूप में मौजूद है।
मैंने यहाँ पर जितने भी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बतायें हैं वो सारे काफी ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। बैसे और भी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं जिन पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
ब्लॉग कैसे शुरू करें?
चलिए आप समझने की कोशिश करते हैं कि ब्लॉग कैसे शुरू करें इसके अलावा अगर आप Blog बनाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप एक बार Blog कैसे बनाएं आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
Blog बनाने से पहले आपको अपना एक Niche सेलेक्ट करना होगा। Niche एक टॉपिक या केटेगरी होता है। जैसे Tech, Fitness, Food Recipes etc.
इसके बाद आपको ब्लॉग बनाने के लिए एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की जरूर पढ़ेगी। आप अपने बजट के हिसाब से WordPress और Blogger में से किसी एक चुन सकते हैं।
अगर आप अभी पैसे निवेश नहीं करना चाहते हैं, तो आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं।
इसके लिए आप WordPress.com या Blogger.com का उपयोग कर सकते हैं। मेरी राय में आप Blogger पर अपना फ्री ब्लॉग बनायें। अगर आप कुछ पैसे निवेश करना चाहते हैं, तो अपना कुछ एक Domain Name अवश्य की खरीदे लें। इससे आपके ब्लॉग को एक अलग पहचान मिल जायेगी।
अगर आप पैसे Invest करने की स्थित में हैं, तो अपने ब्लॉगिंग की शुरुआत WordPress पर ब्लॉग बनाकर ही करें। WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन नेम तथा होस्टिंग को खरीदना होगा।
इतना सब कुछ करने के बाद आपको अपने ब्लॉग को सेटअप करना होगा।अगर आपने Blogger पर ब्लॉग बनाया है तो आप यहाँ पर मिलने वाली लिमिटेड थीम का उपयोग करके अपने ब्लॉग को आकर्षक बना सकते हैं।
तो वहीं अगर आपने ब्लॉग WordPress पर बनाया है, तो यहाँ पर आपको बहुत से थीम, प्लगइन देखने को मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को एक प्रोफेशन लुक दे सकते हैं।
इसके आपको अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च करना होगा। क्योंकि अगर आप बिना कीवर्ड रिसर्च के ही Blog में Article लिखना शुरू कर देंगे, तो आपके ब्लॉग पर उतना ज्यादा ट्रैफिक नही आयेगा।
अब आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट में On Page SEO और Off Page SEO अच्छे से करना होगा। अगर आपको SEO के बारे में जानकारी नही है, तो लिंक पर क्लिक करके लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
इतना सब कुछ करने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर नियमति रूप से पोस्ट को पब्लिश करना होगा।
अगर आप इतना सब कुछ सही तरह से करने में सफल हो जाते हैं, तो आपके ब्लॉग पर Traffic आना शुरू हो जायेगा। जिसके बाद आप इसे Google AdSense, Sponsorship, Affiliate Marketing आदि तरीकों से Monetize करके ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
2025 में अपना ब्लॉग क्यों शुरू करें?
दोस्तों यह सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण है कि 2025 में अपना ब्लॉग क्यों शुरू करें, तो मैं आप लोगों को ब्लॉग शुरू करने के कुछ फायदे बताता हूं जिन्हें जानकर आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा।
ब्लॉगिंग के कुछ लाभ निम्नलिखित हैं।
- आप अपना ब्लॉग शुरू करके अपने विचारों और और धारणाओं को इंटरनेट की मदद से दुनिया भर के लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
- इसके अलावा यदि आपके पास कुछ स्पेशल जानकारी है तो आप इसे शेयर करके घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं।
- आपको दिलचस्प समान विचारधारा वाले लोगों के साथ ऑनलाइन मेलजोल बढ़ाने में मदद करता है।
- कई ब्लॉगर विभिन्न monetization विधियों का उपयोग करके ब्लॉगिंग से पैसा कमाते हैं।
- Businesses अधिक संभावित ग्राहकों को अपनी वेबसाइट पर लाने के लिए ब्लॉगिंग का उपयोग करते हैं।
- गैर-लाभकारी संस्थाएं जागरूकता बढ़ाने, सोशल मीडिया अभियान चलाने और जनता की राय को प्रभावित करने के लिए ब्लॉग का उपयोग कर सकती हैं।
Blog से पैसे कैसे कमाए?
वैसे जब आप एक बार अपने Blog को अच्छे से बना कर उसे पर काम करना शुरू कर देते हैं, तो एक समय बाद आपके Blog पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है, जिसके बाद आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं, जिनके जरिए आप अपने Blog से पैसे कमा सकते हैं, ऐसे ही कुछ तरीके हम आपको नीचे बता रहे हैं।
- आप अपने ब्लॉग पर Google AdSense के द्वारा विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।
- इसके अलावा आप किसी भी Affiliate Program से जुड़कर उसके प्रोडेक्ट के Affiliate Link को अपने ब्लॉग पोस्ट में लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
- किसी दूसरे ब्लॉग को बैकलिंक देने के बदल में पैसे चार्ज कर सकते हो।
- Sponsorship पोस्ट लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष – Blog Kya Hota Hai
मुझे पूरी उम्मीद है इस लेख Blog Kya Hai को पढ़कर आपको ब्लॉग से संबंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे, अब यदि आप अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप ब्लॉग बनाकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
अगर आपको उस पोस्ट से कुछ भी सीखने को मिला हो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें । इससे दोनों लोगों की मदद होगी।
और अंत में अगर आप Blogging से पैसे कमाना चाहते हैं, तो अपने इस ब्लॉग पर बने रहे क्योंकि हम इस ब्लॉग पर आपको Step by Step ब्लॉगिंग सिखाने वाले हैं।
FAQ – Blog Kya Hai
ब्लॉगर पैसा कैसे कमाते हैं?
ब्लॉगर अपने Blog के जरिए बहुत सारे तरीके जैसे गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट, बैंकलिंक बेचकर, ऑनलाइन कोर्स बेचकर आदि से पैसे कमाता है।
ब्लॉग से कितना कमा सकते हैं?
आप ब्लॉग इसे कितना कमा सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है, कि आप कैसा कमा कमाते हैं, एक ब्लॉग से ब्लॉगर महीने के लाखों कमाता है, तो वहीं दूसरा ब्लॉगर कुछ भी नहीं कमा पाता है, इसलिए अगर आप ब्लॉग पर अच्छे से काम करते हैं, तो आप अच्छा पैसा कमाएंगे नहीं तो कुछ नहीं कमा पायेंगे।
ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए?
ब्लॉग बनाने से पहले आपको किसी बिषय पर लिखने की रुचि होनी चाहिए, अगर आप किसी बिषय पर लिख सकते हैं, तो उसके बाद आपको एक ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन नेम और होस्टिंग की आवश्यकता पढ़ेगी।
मुफ्त में ब्लॉग कैसे बनाएं?
मुफ्त में ब्लॉग बनाने के लिए आपको Blogger तथा WordPress दो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मिल जाते हैं, आप इन दोनों प्लेटफार्म की मदद से फ्री में बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए हैं, तो आप Blogger.com की मदद से अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत करें, क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।