Professional Blog Kaise Banaye – पैसे कमाने वाला ब्लॉग Kaise Banaye Step By Step Guide | 2025 में हिंदी ब्लॉग कैसे बनाए और पैसे कैसे कमाए In Hindi

Free Blog Kaise Banaye – अगर आप 2025 में खुद का एक ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं और Blogging से ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो यह लेख खास आपके लिए है।

इस लेख में हम आपको सिर्फ 7 आसान स्टेप्स में बताएंगे कि आप 2025 में एक सफल और पैसा कमाने वाला ब्लॉग कैसे बना सकते हैं।

देखिए दोस्तों, आज के समय में YouTube के बाद Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका है। आप एक ब्लॉग बनाकर हर महीने $100 से लेकर $500 या उससे ज्यादा की कमाई कर सकते हैं और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह पैसे घर बैठे कमा सकते हैं।

शायद आपको यकीन न हो, लेकिन हम जो बता रहे हैं, वो अनुभव पर आधारित है। आप चाहें तो मेरी खुद की Blogging Income Report देख सकते हैं, जो हमने Google AdSense से अपने ब्लॉग के ज़रिए कमाई की है।

Blogging Earning Proof
Blogging Earning Proof

अगर आप भी इसी तरह की कमाई करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें, क्योंकि इसमें हम विस्तार से समझाएंगे कि Blog Kaise Banaye और Blogging से पैसे कैसे कमाए?

तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं Blogging Kaise Shuru Kare in Hindi – Step-by-Step पूरी जानकारी, लेकिन उससे पहले आइए समझते हैं कि Blog क्या होता है?

Table of Contents

ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉग से कैसे कमाई होती है?

ब्लॉग एक ऑनलाइन डायरी या वेबसाइट होती है, जहां लोग अपने ज्ञान, अनुभव, विचार और राय को इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के साथ शेयर करते हैं।

आज के डिजिटल दौर में ब्लॉगिंग सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि घर बैठे नाम, पैसा और पहचान कमाने का एक शानदार जरिया बन चुका है।

भारत में कई प्रोफेशनल ब्लॉगर ऐसे हैं जो Blogging को करियर बनाकर हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं।
उदाहरण के लिए: हर्ष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रीतम नगराले, चंदन साहू जैसे कई और ब्लॉगर मौजूद हैं।

इन सभी ने Blogging से अपनी एक अलग पहचान बनाई है, और आज ये सिर्फ कंटेंट शेयर करके ही नहीं, बल्कि Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorships जैसे तरीकों से मोटी कमाई कर रहे हैं।

और अच्छी बात ये है कि आप भी ऐसा कर सकते हैं, बस आपको इस लेख को ध्यान से पढ़ना है और इसमें बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।

तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, तो चलिए आगे बढ़ते हैं और इस Blogging Journey की सही शुरुआत करते हैं।

2025 में Blog क्यों बनाना चाहिए? जानिए 2 सबसे बड़े कारण

अगर आप भी सोच रहे हैं कि 2025 में ब्लॉग बनाना फायदेमंद रहेगा या नहीं, तो इसका जवाब है — हां, बिल्कुल! आज के डिजिटल दौर में ब्लॉगिंग सिर्फ एक शौक नहीं बल्कि कमाई और Brand Promotion का एक बेहतरीन तरीका बन चुका है।

हालांकि ब्लॉग बनाने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन यहां हम आपको Blog शुरू करने के 2 सबसे बड़े और महत्वपूर्ण कारण बता रहे हैं।

#1. घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

आज ज्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं कि घर बैठे पैसे कैसे कमाएं? अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं, तो Blogging आपके लिए एक बेहतरीन तरीका हो सकता है।

आप एक ब्लॉग बनाकर केवल 6 महीनों के भीतर $100 से $500 या उससे ज्यादा की कमाई शुरू कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको लगातार Hard Work के साथ-साथ थोड़ा बहुत Smart Work भी करना होगा जैसे सही Niche चुनना, SEO करना, और सही Monetization अपनाना।

#2. अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए

अगर आपका कोई Online या Offline Business है, तो उस बिज़नेस को Grow करने और ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए Blog बनाना आज के समय की जरूरत बन चुका है।

आपने देखा होगा कि Zomato और Swiggy जैसे बड़े ब्रांड भी अपने बिज़नेस को Promote करने के लिए ब्लॉग का इस्तेमाल करते हैं।

इतना ही नहीं, आज भारत के हजारों Local Business Owners भी अपने Products और Services को इंटरनेट पर प्रमोट करने के लिए खुद का Blog शुरू कर रहे हैं।

चाहे आप घर से पैसे कमाना चाहते हों या अपने बिज़नेस को डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ाना 2025 में ब्लॉगिंग शुरू करना आपके लिए एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है।

ब्लॉग बनाने में कितना रुपया खर्च होगा

अगर आप 2025 में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लगभग ₹7000 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।

अब आखिर आपके ये ₹7000 रुपए कहां और किस लिए खर्च होंगे, चलिए इसके बारे में हम थोड़ा बहुत Calculation कर लेते हैं।

2025 में ब्लॉग बनाने का टोटल खर्च

Web Hosting (Hostinger का 2 साल के लिए )  ₹5000
डोमेन ( .Com) ₹500
Generatepress Theme₹500
Blog Setup Fees ( Minimum)₹1000
Total₹7000

तो ऊपर दिए गए Table को देखकर आप समझ सकते हैं, की आखिर ब्लॉग बनाने के लिए आपके 7000 कहां और किस लिए खर्च होंगे।

हमसे बनवाएं फ्री में अपना प्रोफेशनल ब्लॉग — बस होस्टिंग का खर्च उठाएं!

अगर आप 2025 में अपना खुद का ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, लेकिन Technical Setup और डिज़ाइन को लेकर परेशान हैं, तो अब चिंता ना करें।

क्योंकि हम पिछले 5 वर्षों से Blogging की दुनिया में Active हैं और हमें अच्छी तरह से पता है कि एक नया ब्लॉग कैसे बनाया जाए और उसे तेजी से Grow कैसे किया जाए।

इसलिए आप हमसे फ्री में अपना ब्लॉग बनवा सकते हैं और इसमें आपको सिर्फ Hosting Buy करनी होगी।

जब हम आपके लिए ब्लॉग बनाएंगे, तो उसमें आपको मेरी तरफ से ब्लॉग सेटअप, GeneratePress Premium Theme बिल्कुल फ्री, Website Design और Basic SEO के साथ-साथ कुछ Secret Blogging Tips फ्री में मिलेंगी, जिससे आपका ब्लॉग तेजी से Grow करेगा

अगर आप मुझसे अपना ब्लॉग बनाने के लिए इच्छुक हैं, तो अभी हमें WhatsApp पर “Free Blog” लिखकर मैसेज करें और अपने प्रोफेशनल ब्लॉग की Journey शुरुआत करें।

क्या बिना इन्वेस्टमेंट के ब्लॉग बनाया जा सकता है?

अगर आपके पास फिलहाल बजट नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं। आप Blogger.com के जरिए बिल्कुल फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

हमने इस पोस्ट में Blogger से ब्लॉग बनाने की पूरी स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी है, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Blogger.com से फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं – पूरी जानकारी पढ़ें

लेकिन दोस्तों, अगर आपके पास थोड़ा-सा बजट है, तो मैं आपको WordPress पर ब्लॉग बनाने की सलाह दूंगा। इसके लिए आपको एक डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदनी होगी, जिसकी लागत करीब ₹4000–₹5000 तक आती है।

क्यों WordPress ब्लॉग बेहतर है?

  • WordPress ब्लॉग ज्यादा प्रोफेशनल होता है
  • इसमें आपको पूरा कंट्रोल और कस्टमाइजेशन मिलता है
  • Google में रैंक करने की संभावना ज्यादा होती है
  • आप अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई भी कर सकते हैं

यही कारण है कि अगर आप ब्लॉगिंग को सीरियसली लेना चाहते हैं, तो WordPress ही बेस्ट प्लेटफॉर्म है। अब जब आप ये समझ चुके हैं कि ब्लॉग कहां और कैसे बनाना है, तो चलिए अब जानते हैं कि Professional Blog Kaise Banaye?

2025 में Blog Kaise Banaye – हर महीने $500 कमाने वाला ब्लॉग (How To Start A Blog In Hindi)

Professional Blog Kaise Banaye - पैसे कमाने वाला ब्लॉग Kaise Banaye Step By Step Guide  हिंदी ब्लॉग कैसे बनाए और पैसे कैसे कमाए In Hindi

अगर आप 2025 में ब्लॉग शुरू करने की सोच रहे हैं या पहले से ही एक ब्लॉग चला रहे हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि अब ब्लॉगिंग पहले जैसी नहीं रही।

समय के साथ Blogging एक Advanced Level तक पहुँच चुकी है और इसके साथ ही Competition भी काफी बढ़ गया है।

इसलिए अगर आप एक सफल Blogger बनना चाहते हैं, तो आपको शुरुआत से ही सही Planning के साथ आगे बढ़ना होगा। इसके लिए जरूरी है कि आप Blogging से जुड़ी हर जरूरी जानकारी को समझें और लगातार कुछ नया सीखते रहें।

याद रखें, जब आप खुद सीखते हैं तो दूसरों को भी कुछ नया सिखा सकते हैं और यही चीज आपके ब्लॉग पर Organic Traffic लाने में मदद करेगी।

सबसे जरूरी बात अपने Blog के लिए सही Niche का चुनाव करें। एक अच्छा और Targeted Topic ही आपको Blogging की दुनिया में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है।

अब अगर आप अपना सफल ब्लॉग बनाना चाहते हैं, मेरे द्वारा बताई गई Step-by-Step Process को फॉलो करें।

#1 – अपना ब्लॉगिंग Goal तय करें (सबसे पहला और जरूरी कदम)

अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहला और जरूरी कदम है अपने Goal को स्पष्ट रूप से तय करना, आपका उद्देश्य क्या है? क्यों आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं? इन सवालों के जवाब आपको शुरुआत में ही पता होने चाहिए।

आज के समय में अधिकतर लोग ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग शुरू करते हैं। अगर आपका भी मकसद यही है, तो आपको ये भी तय करना होगा कि आप हर महीने या साल में ब्लॉग से कितनी कमाई करना चाहते हैं।

जब आपका लक्ष्य साफ़ होता है, तो आप उसी हिसाब से बेहतर प्लानिंग कर पाते हैं। इससे आपका फोकस बना रहता है और आप सही दिशा में काम करते हैं।

याद रखें, ब्लॉगिंग में सफलता तभी मिलती है, जब शुरुआत से ही आपका Goal क्लियर हो। यह एक छोटा-सा काम है, लेकिन बहुत ही जरूरी है, जो आपको एक सफल ब्लॉगर बनने की राह पर ले जाएगा।

#2 – ब्लॉग का सही टॉपिक चुनें

अगर आप ब्लॉगिंग की शुरुआत कर रहे हैं, तो दूसरा और सबसे जरूरी कदम है सही ब्लॉग टॉपिक चुनना।

कई लोग जल्दबाज़ी में किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग शुरू कर देते हैं, लेकिन बाद में जब वो रैंक नहीं करता, तो निराश होकर ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण होता है गलत या ज्यादा Competition वाला टॉपिक चुनना।

अगर आप ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग शुरू करते हैं, जिस पर पहले से ही बड़ी-बड़ी Website काम कर रही हैं, तो नए ब्लॉगर के लिए Google में रैंक करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

इसके अलावा, अगर आपने किसी ऐसे विषय पर ब्लॉग शुरू कर दिया है, जिसकी आपको खुद ज्यादा जानकारी नहीं है, तो कुछ पोस्ट लिखने के बाद ही आप कंटेंट आइडियाज़ से परेशान हो जाएंगे और ब्लॉग को अपडेट नहीं कर पाएंगे।

इसलिए आप हमेशा ऐसा टॉपिक चुनें जिसमें आपकी खुद की रुचि हो, जिस पर लिखते समय आपको मज़ा आए और जिसमें आप लंबे समय तक लगातार कंटेंट डाल सकें।

ध्यान रखें, ब्लॉगिंग में एक दिन में सफलता नहीं मिलती है, इसमें कभी-कभी 6 माह से लेकर 1 साल भी लग जाती है, अगर आपके द्वारा चुना गया टॉपिक दिलचस्प होगा, तो आप लिखने बोर नहीं होंगे और नियमित रूप से अच्छा कंटेंट पब्लिश कर पाएंगे, जिससे आपका ब्लॉग धीरे-धीरे Google में रैंक करने लगेगा।

ब्लॉग का टॉपिक कैसे चुनें? | How to Choose the Best Blog Topic in 2025

अगर आप एक ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं और उसमें सक्सेस पाना चाहते हैं, तो सबसे जरूरी है, ब्लॉग के लिए अच्छा और सही टॉपिक सेलेक्ट करना और अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं, तो आपको ब्लॉगिंग में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

दरअसल, ज्यादातर नए ब्लॉगर शुरुआत तो कर लेते हैं, लेकिन कुछ ही समय में ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह होती है गलत टॉपिक का चुनाव करना।

इसके बाद अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि एक अच्छा ब्लॉग टॉपिक कैसे चुना जाए?

सिर्फ Passion से काम नहीं चलेगा।

अक्सर लोगों को यही सलाह दी जाती है कि आपको जिस भी फील्ड में जानकारी है, उसी Topic पर ब्लॉग बनाइए। ये बात कुछ हद तक सही है, लेकिन ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए सिर्फ इतना ही काफी नहीं है।

मान लीजिए आपको किसी विषय में गहरी जानकारी है और आपने उस पर ब्लॉग बना भी लिया। लेकिन अगर लोग उस टॉपिक को Google पर सर्च ही नहीं कर रहे हैं, तो आपकी सारी मेहनत बेकार चली जायेगी।

ब्लॉग टॉपिक चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?

आपको ये जरूर जानना होगा कि जिस विषय पर आप ब्लॉग बना रहे हैं, उस पर लोग Google पर सर्च कर भी रहे हैं या नहीं। इसके लिए आपको Keyword Research करनी होगी।

Keyword Research करने के लिए आप Ahrefs जैसे Paid Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर WMS Everywhere Chrome Extension का इस्तेमाल करें, जो बिल्कुल फ्री है। इससे आपको किसी भी टॉपिक से जुड़े Keywords का Search Volume पता चल जाएगा।

इसके बाद आपने जो भी Topic Select किया है उसको जांचने के लिए Google पर जाएं और सर्च करें Top 10 Blogs + [Your Niche], जैसे — “Top 10 Blogs in Health Niche”.

इसके आपके सामने कई Blog वेबसाइट्स आ जायेंगी, उनमें से किसी एक को खोलकर उसके Traffic को चेक कर सकते हैं।

आप ब्लॉग का ट्रेफिक चेक करने के लिए SimilarWeb जैसे Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये वेबसाइट आपको बताएगी कि उस ब्लॉग पर हर महीने कितना ट्रैफिक आता है और कहां से आता है।

क्या आप उस टॉपिक पर लगातार लिख सकते हैं?

ब्लॉग शुरू करने से पहले खुद से एक सवाल पूछें क्या मैं इस टॉपिक पर कम से कम 50 Blog Post लिख सकता हूँ?

अगर जवाब “हां” है, तो आप उस टॉपिक पर ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। अगर नहीं, तो बेहतर होगा कि आप किसी और Niche पर काम करें, जहाँ आप लंबे समय तक Content बना सकें।

यदि आप अभी भी सोच रहे हैं कि किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाएं, तो हम आपको नीचे कुछ शानदार और ज्यादा Search किए जाने वाले Niches की जानकारी दे रहे हैं, आप अपने अनुसार इन में किसी एक टॉपिक को सेलेक्ट कर सकते हैं।

  • 💰 Personal Finance
  • 💼 Business & Career
  • 💄 Beauty & Lifestyle
  • 🏋 Health & Fitness
  • 🍔 Food & Recipes
  • 🖥️ Technology
  • 📈 Marketing & SEO
  • 💡 Make Money Online
  • ⚽ Sports

इनमें से जिस भी विषय में आपकी रुचि और जानकारी है, उस पर आप आसानी से अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। सिर्फ Passion या Knowledge के आधार पर ब्लॉग शुरू करना काफी नहीं है।

आपको देखना होगा कि उस टॉपिक की Market Demand क्या है, Competition कितना है, और आप उसमें कितना कंटेंट दे सकते हैं।

अगर आप इस पूरी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए टॉपिक चुनते हैं, तो आपका ब्लॉग जल्दी Grow करेगा और Google में अच्छा Rank करेगा।

#3 – ब्लॉग के लिए डोमेन कैसे खरीदें? | How to Register a Domain Name for Your Blog in Hindi

अगर आप अपने ब्लॉग को इंटरनेट पर लाइव करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एक Domain Name की ज़रूरत होगी। डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का ऑनलाइन Address होता है, जिससे लोग आपकी साइट तक पहुँचते हैं।

जैसे ही कोई यूज़र आपके डोमेन को अपने ब्राउज़र में Type करता है जैसे www.aapkablog.com, वैसे ही आपकी वेबसाइट खुल जाती है।

इसलिए एक अच्छा और याद रखने लायक डोमेन नाम चुनना बहुत जरूरी है, क्योंकि यही आपकी Online पहचान बनाता है और Google में रैंकिंग में भी मदद करता है।

Domain क्या होता है? आसान और सरल भाषा में समझिए

क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप Google.com टाइप करते हैं तो आपकी स्क्रीन पर सीधा Google की वेबसाइट क्यों खुलती है? इसका जवाब है डोमेन (Domain)।

जैसे हमारे घर या ऑफिस का एक Address होता है, ठीक उसी तरह Internet की दुनिया में हर वेबसाइट का भी एक पता होता है, जिसे हम डोमेन नेम कहते हैं।

अगर आप किसी को अपना घर का पता बताते हैं, तो वह आसानी से आपके घर पहुँच सकता है। उसी तरह जब आप किसी को अपनी वेबसाइट का Domain बताते हैं, तो वो सीधा आपकी वेबसाइट पर पहुँच सकता है।

उदाहरण के लिए, जब आप अपने ब्राउज़र में google.com टाइप करते हैं, तो आप सीधे Google की साइट पर पहुँच जाते हैं। यहाँ “google.com” ही एक डोमेन नेम है।

साधारण शब्दों में कहें तो – Domain आपकी वेबसाइट का Digital Address होता है, जिससे लोग इंटरनेट पर आपकी Site तक पहुँचते हैं।

Blog के लिए Best Domain Name कैसे चुनें? (Easy Guide in Hindi)

जब आप अपने ब्लॉग का Niche तय कर लेते हैं, तो अगला जरूरी कदम होता है अपने Blog के लिए एक Best Domain Name Select करना।

अगर आपको अब तक यह नहीं पता कि Domain Name क्या होता है, तो आप यहाँ क्लिक करके पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

अब बात करते हैं कि अपने ब्लॉग के लिए एक Perfect Domain Name कैसे चुनें। आजकल बहुत से लोग Domain Name Generator Tools का इस्तेमाल करते हैं या दूसरों से सुझाव लेते हैं।

लेकिन फिर भी वे एक अच्छा और याद रखने वाला नाम नहीं चुन पाते। इसलिए यहां हम आपको कुछ Powerful Tips बता रहे हैं जो आपको एक सही Domain Name चुनने में मदद करेंगी।

Blog के लिए Domain Name चुनते समय ध्यान देने वाली बातें:

  • Domain Name छोटा और यूनिक (Unique) होना चाहिए
  • ऐसा नाम चुनें जो देखने या सुनने में आसान हो और जिसे लोग एक बार में याद रख सकें।
  • आपका डोमेन आपके ब्लॉग के टॉपिक से जुड़ा होना चाहिए, जैसे Tech ब्लॉग के लिए – techinhindi.com। इससे SEO में भी फायदा होता है।
  • Domain Name में किसी भी तरह के Symbol (-, _, आदि) का इस्तेमाल न करें, इससे नाम प्रोफेशनल नहीं लगता और याद रखना भी मुश्किल होता है।

अगर आपने अपने ब्लॉग का टॉपिक और डोमेन नाम दोनों तय कर लिए हैं, तो अब अगला स्टेप है Domain Name को खरीदना। इसके लिए आप GoDaddy, Namecheap, या Hostinger जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।

GoDaddy से Domain Name कैसे खरीदें? (Step-by-Step आसान गाइड)

आज इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स हैं जो डोमेन नेम बेचती हैं, लेकिन अगर आप एक Beginner हैं और Trusted Platform की तलाश में हैं, तो GoDaddy से Domain Name खरीदना एक बेहतरीन विकल्प है।

इसकी सबसे खास बात यह है कि आप यहाँ से खरीदे गए डोमेन को आसानी से अपनी Hosting से जोड़ सकते हैं।

Important Tip: डोमेन खरीदने से पहले यह जरूर चेक करें कि जिस कंपनी से आप Hosting खरीद रहे हैं, क्या वह फ्री में डोमेन नेम दे रही है या नहीं।

कई Hosting कंपनियाँ प्रमोशन के तौर पर 1 साल के लिए Free Domain Name देती हैं। अगर ऐसा ऑफर मिल रहा है, तो पहले उसका फायदा उठाइए। Hostinger से होस्टिंग खरीदने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करें?

अगर Hosting के साथ फ्री डोमेन नहीं मिल रहा है, तो आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके GoDaddy से अपना पसंदीदा डोमेन खरीद सकते हैं।

GoDaddy से Domain Name खरीदने की Step-by-Step Process

Step#1: सबसे पहले GoDaddy की वेबसाइट in.godaddy.com पर जाएं।

Domain Name Search in Godaddy

Step#2: सर्च बार में अपना पसंदीदा Domain Name टाइप करके Search पर क्लिक करें।

Make it Your Domain

Step#3: अब अगर आपका सर्च किया गया डोमेन उपलब्ध है, तो आप “Make it Your” पर क्लिक करके उसे अपनी Cart में जोड़ सकते हैं।

View Cart in Godaddy

Step#4: इसके बाद आप “View Cart” पर जाकर डोमेन को चेक करें और “Continue to Cart” पर क्लिक करें।

View Cart in Godaddy

Step#5: GoDaddy कुछ अतिरिक्त सर्विसेज (जैसे Email, Privacy Protection आदि) ऑफर करेगा। जरूरत हो तो चुनें, नहीं तो “No Thanks” पर क्लिक करें।

Create An Account on Godaddy

Step#6: अब एक नया GoDaddy अकाउंट बनाएं। आप चाहें तो Google, Facebook या अपने Gmail से Sign up कर सकते हैं।

Step#7: इसके बाद आप सेलेक्ट करें कि डोमेन कितने साल के लिए खरीदना चाहते हैं।

Step#8: अब आपको सेलेक्ट करना होगा कि आप कि पेमेंट ऑप्शन से पेमेंट करेंगे, आप सबसे आसान और तेज़ तरीका UPI Payment को चुन सकते हैं, जिससे आप कुछ ही सेकंड में पेमेंट कर सकते हैं।

Step#9: एक बार पेमेंट सफल होते ही आपके Gmail पर एक कन्फर्मेशन मेल आएगा, जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका डोमेन सफलतापूर्वक आपके अकाउंट में Add हो गया है।

Pro Tip: हमेशा एक Top Level Domain (TLD) जैसे .com, .net, या .org ही खरीदें। ये डोमेन नाम सर्च इंजन में जल्दी रैंक करते हैं और इससे आपके की Brand Value भी बढ़ाती है।

#4 – ब्लॉग के लिए वेब होस्टिंग कैसे खरीदें? – How to Buy Hosting for Your Blog in Hindi

अगर आप एक प्रोफेशनल और सफल ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आपको एक अच्छी और भरोसेमंद वेब होस्टिंग की जरूरत होगी।

इंटरनेट पर सस्ती वेब होस्टिंग कंपनियों की भरमार है, लेकिन इनमें से कई ऐसी होती हैं जो बार-बार डाउनटाइम का सामना करती हैं। इसका सीधा असर आपके ब्लॉग की ट्रैफिक और रैंकिंग पर पड़ता है।

कल्पना कीजिए कोई विज़िटर Google से कुछ सर्च करके आपके ब्लॉग पर आता है, लेकिन आपकी वेबसाइट खुलती ही नहीं।

ऐसी स्थिति में वह यूजर दोबारा आपकी वेबसाइट पर आना पसंद नहीं करेगा, और इससे आपका ट्रस्ट और ट्रैफिक दोनों ही घट सकता है।

अब सवाल है कि क्यों जरूरी है अच्छी वेब होस्टिंग? एक Fast, सिक्योर और हमेशा Active रहने वाली वेबसाइट के लिए अच्छी Web Hosting को Select करना बेहद जरूरी है।

यह न केवल आपकी वेबसाइट की स्पीड और सिक्योरिटी को बेहतर बनाती है, बल्कि Google में रैंक करने में भी मदद करती है।

अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग लंबे समय तक चले, जल्दी रैंक करे और यूजर को शानदार एक्सपीरियंस दे, तो सिर्फ सस्ती नहीं, बल्कि एक अच्छी वेब होस्टिंग में Invest करें। इससे आपका ब्लॉग भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेगा और सफलता की ओर तेजी से बढ़ेगा।

वेब होस्टिंग क्या होती है? जानिए आसान भाषा में

अगर आप नहीं जानते कि वेब होस्टिंग क्या है, तो इसे एक आसान उदाहरण से समझिए जैसे हमें अपना घर बनाने के लिए ज़मीन की जरूरत होती है,

उसी तरह एक वेबसाइट को इंटरनेट पर चलाने के लिए वेब होस्टिंग की ज़रूरत होती है। आपकी वेबसाइट के सारे Images, Videos, PDF और जरूरी Files इसी होस्टिंग पर स्टोर होते हैं।

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सी कंपनियां वेब होस्टिंग सर्विस प्रदान करती हैं। जिनमें कुछ पॉपुलर Hostinger, GoDaddy, HostGator, A2 Hosting, Reseller Club आदि शामिल हैं।

इतनी सारी Hosting कंपनियां होने के कारण यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि किससे होस्टिंग खरीदें। इसलिए हम आपको दो भरोसेमंद और किफायती होस्टिंग प्रोवाइडर के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से Hostinger नए ब्लॉगर के लिए एक अच्छा विकल्प सबित हो सकता है।

Hostinger से वेब होस्टिंग कैसे खरीदें? (Step-by-Step गाइड)

अगर आप अपना पहला ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, तो Hostinger से वेब होस्टिंग लेना आपके बहुत ही सही रहेगा है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आप UPI या किसी भी डेबिट कार्ड से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

Hostinger से होस्टिंग खरीदने के लिए आप मेरे द्वारा नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

Step#1 – Hostinger से होस्टिंग खरीदने के लिए आप Hostinger.in वेबसाइट पर जाएं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Hostinger Hosting Plan

Step#2 – इसके बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी Hosting Plan Select करें। अगर आप “Premium Web Hosting” को 48 महीनों के लिए चुनते हैं तो ये आपको सिर्फ ₹111/महीना मिल जायेगी। इसमे साथ आपको 2 महीने होस्टिंग और 1 साल के लिए डोमेन नेम भी फ्री मिलेगा।

Hostinger Hosting Plan Price

Step#3 – इतना करने के बाद आपको “Add to Cart” बटन पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको पेमेंट की जानकारी भरनी होंगी।

Step#4 – इससे पहले, आपको Hostinger पर एक Account बना लेना है, ऐसा करने से आपकी सारी जानकारी सुरक्षित बनी रहती है।

Step#5 – इसके बाद आप पेमेंट कर दें, पेमेंट होते ही आपको Confirmation Email मिलेगा जिसमें आपको Cpanel Login Details यूज़रनेम और पासवर्ड मिल जाएंगी।

Step#6 – पेमेंट करने के बाद, अब बस आपको Domain Name और Hosting को आपस में Connect करना है ताकि आपकी वेबसाइट Live हो सके। इसके लिए आप Hostinger के Cpanel का इस्तेमाल करके कुछ आसान सेटिंग्स कर सकते हैं।

Hostinger से होस्टिंग खरीदना न केवल आसान है, बल्कि सस्ता और भरोसेमंद भी है। अगर आप Blogging में नए हैं तो यह आपके लिए Perfect Starting Point हो सकता है।

#5 – Hosting पर WordPress कैसे Install करें? (Step-by-Step हिंदी गाइड)

अगर आपने Hostinger से Web Hosting खरीद ली है, तो अगला कदम होता है उस पर WordPress को Install करना।

अब हम आपको आसान भाषा में बताएंगे कि Hostinger पर WordPress कैसे Install करें, फिर चाहे आपने डोमेन नेम Hostinger से लिया हो या GoDaddy से। चलिए फिर इसके बारे में जानते हैं।

Step#1: Hostinger के hPanel में Login करें

सबसे पहले आपको अपने Hostinger अकाउंट में Login करना है। Log in करने के बाद hPanel (Hosting Panel) Open होगा। इसमें आपको Websites नाम का एक Section दिखाई देगा, जिस पर आपको Click करना है।

Step#2: Domain से वेबसाइट जोड़ें

डोमेन नेम जोड़ने के लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे, अगर आपने डोमेन Hostinger से खरीदा है या फ्री में मिला है, तो उस डोमेन के पास Manage पर क्लिक करें।

अगर आपका डोमेन किसी दूसरी कंपनी से लिया गया है (जैसे GoDaddy) तो आपको “Start New Website” पर Click करना होगा ताकि आप Domain Name और Hosting को आपस में Connect कर सकें।

Step#3: WordPress को Select करें

अब आपके सामने बहुत सारे ब्लॉगिंग Platform आ जायेंगे जिसमें से आप WordPress को Select करना है।

इसके बाद नीचे दिए गए Set Up Login सेक्शन में अपना Email Address और एक Strong Password डालें। यह ईमेल और पासवर्ड WordPress Dashboard लॉगिन के लिए उपयोग होंगे, इसलिए इन्हें Save करके रख लें।

Step#4: WordPress Setup को Complete करें

इसके बाद आपको Generate बटन पर क्लिक करना है, इतना करने के बाद एक छोटी सी प्रोसेस चलेगी और Hostinger पर आपको दो Nameservers मिलेंगे।

उदाहरण के लिए:

ns1.dns-parking.com
ns2.dns-parking.com

आपको इन दोनों Nameservers को एक-एक करके कॉपी कर लेना है।

Step#5: GoDaddy में Login करें (अगर डोमेन GoDaddy से लिया है)

अब आपको Nameservers को बदलना होगा, इसके लिए आप GoDaddy की वेबसाइट पर जाएं और अपने Account में Login करें। अब My Products में जाकर अपने Domain Name पर Click करें।

Step#6: DNS Settings में Nameservers Update करें

जब आप अपने Domain Name को Select करेंगे, तो आपको इसमें Manage DNS का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको Click करना है।

इसके बाद आपको थोड़ा नीचे जाने पर Nameservers का ऑप्शन पर मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

इतना करने के बाद आप “Change” पर क्लिक करें और यहाँ Hostinger से मिले दोनों Nameservers को Paste करके Save पर Click करना है।

Nameservers अपडेट होने में 24 से 72 घंटे तक का समय लग सकता है। इस दौरान आपका ब्लॉग धीरे-धीरे ऑनलाइन आना शुरू हो जाएगा।

जब Nameservers अपडेट हो जाएंगे, तो आप अपने डोमेन नाम के साथ WordPress Dashboard (wp-admin) पर Login कर सकते हैं।

उदाहरण: www.YourDomain.com/wp-admin

अब आपने सीख लिया है कि Hostinger पर WordPress कैसे Install करें, चाहे डोमेन Hostinger से हो या GoDaddy से।

इस जानकारी को फॉलो करके आप आसानी से अपनी वेबसाइट लॉन्च कर सकते हैं और ब्लॉगिंग या बिज़नेस वेबसाइट की शुरुआत कर सकते हैं।

#6 – Blog का Setup कैसे करें? (Step-by-Step गाइड)

अब जब आपने Domain Name ले लिया है और WordPress को Install कर लिया है, तो चलिए अब जानते हैं कि आप अपने ब्लॉग का सेटअप कैसे करें।

Step#1: अपने WordPress Dashboard में Login करें

सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में अपने ब्लॉग का Domain Name डालें और उसके आगे /wp-admin जोड़ें। उदाहरण के लिए: www.YourDomain.com/wp-admin इसके बाद अब Enter दबाएँ।

Step 2: Login डिटेल्स भरें

इसके बाद आपके सामने एक Log In Page खुलेगा, जिसमें आपको अपना Email ID और Password डालना होगा, यहाँ पर आपको वही जो Id और Password डालना होगा, जो आपने WordPress Install करते समय Set किया था।

Step#3: Dashboard एक्सेस करें

यदि आप सही Id और Password डालते हैं, तो उसके बाद आपका WordPress Dashboard खुल जाएगा। आप यहीं से अपने ब्लॉग को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं।

WordPress इंस्टॉल करने के बाद कुछ जरूरी सेटिंग्स होती हैं, जिन्हें सबसे पहले करना बेहद ज़रूरी है। इससे आपका ब्लॉग प्रोफेशनल दिखेगा और SEO के लिए भी बेहतर रहेगा। आइए इन सेटिंग्स को आसान भाषा में समझते हैं।

1. ब्लॉग का Title और Tagline बदलें

आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर है, इसका अंदाज़ा Title और Tagline से लगता है। इसे सेट करने के लिए आपको Dashboard > Settings > General में जाना होगा।

यहाँ पर आपको Site Title और Tagline का ऑप्शन मिलेगा। आपके ब्लॉग पर जिस भी टॉपिक पर बना है, उसके अनुसार आप Site Title और Tagline को Enter करें, इसके बाद अंत में Save Changes पर क्लिक करना न भूलें।

2. अपना Time Zone सेट करें

यदि आप पोस्ट को शेड्यूल में पब्लिश करना चाहते हैं तो आपका Time Zone सही होना बहुत जरूरी है। इसके लिए फिर से आपको Dashboard > Settings > General में जाना होगा।

इसके बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, थोड़ा नीचे आपको Time Zone सेटिंग मिलेगी, जिसमें आप अपने देश जैसे – Asia/Kolkata) के अनुसार सिलेक्ट करके Save Changes पर क्लिक करें।

3. डेमो कंटेंट (Demo Post, Page और Comment) डिलीट करें

जब आप WordPress इंस्टॉल करते हैं, तो उस ब्लॉग पर कुछ डेमो कंटेंट पब्लिश हो जाता है, जिसे हटाना बहुत ज़रूरी होता है।

पोस्ट हटाने के लिए आप Posts > All Posts पर जाएँ और “Hello World” पोस्ट को डिलीट करें।

पेज हटाने के लिए आप Pages > All Pages में जाकर “Sample Page” को डिलीट करें।

वहीं कमेंट हटाने के लिए आप Comments सेक्शन में जाकर डिफ़ॉल्ट कमेंट को भी डिलीट कर दें।

SEO फ्रेंडली URL Structure के बिना आपकी साइट रैंक करना मुश्किल हो सकता है। WordPress का डिफॉल्ट URL कुछ ऐसा होता है https://example.com/?p=123.

इससे बेहतर है कि आप Post Name वाला Structure अपनाएँ, इसके लिए आप Dashboard > Settings > Permalinks पर जाएं, यहाँ पर आप Post Name सेलेक्ट करके Save Changes पर Click करें।

इसके बाद आपका URL कुछ इस तरह दिखाई देगा। https://yourdomain.com/blog-kaise-banaye. इस तरह का URL गूगल बॉट्स को Read करने के लिए आसान होता है।

5. WordPress में Theme कैसे Install करें?

जब आप WordPress Install करते हैं, तो यहाँ पर आपको डिफ़ॉल्ट थीम Twenty Nineteen देखने को मिलती है। बैसे तो यह थीम ठीक है, लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप एक Lightweight और Clean Coding वाली Theme का इस्तेमाल करें।

इससे आपकी वेबसाइट Fast Load होगी, जो SEO और User Experience दोनों के लिए फायदेमंद होती है। आप अपने ब्लॉग पर GeneratePress Theme को इंस्टाल कर सकते हैं, मेरी तरफ से यह थीम आपको फ्री में मिल जायेगी।

GeneratePress Theme इंस्टाल करने के लिए आप WordPress Dashboard >> Appearance >> Themes पर क्लिक करें। इसके बाद आप “Add New” पर क्लिक करें अब सर्च बॉक्स में GeneratePress टाइप करें।

इतना करने के बाद आपके सामने में GeneratePress Theme आ जायेगी, जिसे आप Install करके Activate कर सकते हैं। अब आपकी वेबसाइट पर एक प्रोफेशनल और Fast Loading Theme इंस्टाल हो चुकी है।

6. Inactive Themes और Plugins को डिलीट करें

Inactive थीम्स और प्लगइन्स वेबसाइट की स्पीड को स्लो कर सकते हैं। इसलिए इन्हें डिलीट करना ज़रूरी है। इसके लिए आप Dashboard में जाएं >> Appearance >> Themes >> जो Themes एक्टिव नहीं हैं उन्हें Delete करें।

इसी तरह Plugins सेक्शन में जाकर सभी Inactive Plugins को भी Delete कर सकते हैं।

7. Favicon कैसे सेट करें?

Favicon वह छोटा सा आइकन होता है, जो आपके वेबसाइट के टैब या बुकमार्क में दिखाई देता है। यह आपकी ब्रांडिंग को मजबूत और प्रोफेशनल बनाता है। इसको सेट करने के लिए आप Dashboard में जाएं >> Appearance >> Customize पर क्लिक करें।

इसके बाद आप Site Identity के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहीं पर आपको एक Site Icon का ऑप्शन मिलेगा, यही आपके ब्लॉग का Favicon होता है। अब आप आइकन अपलोड करके Publish बटन पर क्लिक करें।

8. Sitemap Submit करें

Sitemap एक ऐसी XML फ़ाइल होती है, जो सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट के सभी जरूरी Pages और Posts के बारे में जानकारी देती है।

Sitemap सबमिट करने के लिए आप पहले अपने ब्लॉग का का Sitemap बनाएं आप Yoast SEO या Rank Math Plugin की मदद से यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

इसके बाद आप Google Search Console में जाकर Sitemap ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ आपको आपके ब्लॉग का URL दिखाई देगा, उसी URL के पीछे sitemap_index.xml लिखकर Submit कर दें।

9. Robots.txt File बनाएं

Robots.txt एक Text File होती है जो सर्च इंजन बोट्स को यह बताती है कि आपके ब्लॉग पर कौन से पेज क्रॉल करने हैं और कौन से नहीं। इसे बनाने के लिए आप Yoast SEO या Rank Math जैसे SEO Plugin का उपयोग कर सकते हैं।

आप इन Plugin में जाकर Tools या File Editor सेक्शन में Robots.txt आसानी से बना सकते हैं।

10. Social Share Buttons Add करें

Social Sharing Buttons से आपके Visitors आपकी पोस्ट को Facebook, WhatsApp, Twitter आदि पर शेयर कर सकते हैं। इससे आपकी पोस्ट की Visibility और Engagement दोनों बढ़ती है।

आप अपने ब्लॉग में सोशल शेयर बटन जोड़ने के लिए निम्न Plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Social Snap
  • Sassy Social Share
  • AddToAny Share Buttons

दोस्तों आपको पोस्ट जितनी अधिक बार शेयर होगी, आपके ब्लॉग की Ranking उतनी ही बेहतर होगी।

11. SSL Certificate Install करें (HTTPS)

HTTPS वेबसाइट की Security और Trust को बढ़ाता है। यह Google का एक महत्वपूर्ण Ranking Factor भी है।

Hostinger से SSL इनेबल करने के लिए आप Hostinger Dashboard में जाकर Security >> SSL Manager पर क्लिक करें। इसके बाद आप HTTPS Enforce को Enable करें।

इतना करने के बाद अपने ब्लॉग को Refresh करें और Verify करें कि आपका Blog अब https:// से शुरू हो रहा है।

इन सभी जरूरी सेटिंग्स को करने के बाद आपकी WordPress वेबसाइट पूरी तरह से SEO Ready, Fast, और Professional बन जाएगी। अब आप निश्चिंत होकर Content Creation पर ध्यान दे सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको कोई स्टेप समझ न आए, तो मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं, हम हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार हैं।

7. अपने WordPress ब्लॉग को प्रोफेशनल तरीके से Customize कैसे करें?

WordPress Install करने के बाद अगला जरूरी कदम होता है अपने ब्लॉग को आकर्षक और User Friendly बनाना। एक अच्छी तरह से कस्टमाइज़ किया गया ब्लॉग न सिर्फ Visitors को पसंद आता है, बल्कि आपकी वेबसाइट की Google रैंकिंग को भी बेहतर बनाता है।

नीचे हम आपको 5 आसान लेकिन जरूरी स्टेप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को पूरी तरह से कस्टमाइज़ कर सकते हैं।

Menu तैयार करें: अपने ब्लॉग पर एक साफ़-सुथरा और यूज़र-फ्रेंडली मेनू बनाएं, जिससे विज़िटर को जरूरी पेज तक पहुँचना आसान हो।

जरूरी पेज बनाएं: अपने ब्लॉग पर About Us, Contact Us, Disclaimer और Privacy Policy जैसे जरूरी पेज जरूर जोड़ें। ये पेज आपके ब्लॉग की विश्वसनीयता बढ़ाते हैं और Google की नजर में भी जरूरी होते हैं।

लाइटवेट और प्रोफेशनल थीम लगाएं: एक फास्ट और SEO ऑप्टिमाइज़्ड थीम चुनें, जैसे कि GeneratePress। इससे आपके ब्लॉग की स्पीड और लुक दोनों बेहतर होंगे।

होमपेज को सेट करें: अपने ब्लॉग का Home Page ऐसा बनाएं जो साफ़, आकर्षक और यूज़र को आपकी कंटेंट की झलक दे सके।

Author Profile बनाए: एक प्रोफेशनल Author Box या Section बनाएं जिसमें आपकी फोटो, नाम और थोड़ी जानकारी हो। इससे गूगल की नजर में आपका विश्वास बनता है।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने WordPress ब्लॉग को एक प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह तैयार कर सकते हैं, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक बढ़ेगा बल्कि यूज़र्स का भरोसा भी।

8. बढ़िया तरीके से Content लिखिए

एक बार जब आप अपने Blog को अच्छे तरीके से Customize कर लेते हैं, तो इसके बाद आपका Content ( ब्लॉग पोस्ट ) लिखने का काम शुरू होता है।

अपने Blog को जल्दी से जल्दी Grow करने के लिए आपको ऐसे Content को लिखना होगा, जिसे गूगल और Visitor दोनों पसंद करें ।

क्योंकि आपको अपने Blog Post को Google पर ही Rank करके ट्रैफिक लाना हैं , और अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर Rank करने के लिए आपको दूसरे लोगों को से अच्छा Blog Post लिखना होगा।

वैसे दोस्तों अगर आपको बढ़िया तरीके से Content लिखने के बारे में पढना हैं , तो मैं आपको Suggest करूँगा की आप Backlinko का एक ब्लॉग पोस्ट How to Write SEO-Friendly Content को पढ़िए।

आर्टिकल English में हैं , लेकिन अगर आप इसे Hindi में पढ़ना चाहते हैं , तो आप Google Translate का Use कर सकते हैं।

9. अब महीने के $500-$1000 कमाइए

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था की आप एक ब्लॉग बनाकर हर महीने $100 से लेकर $500 तक बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं।

अब दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, कि मैने सिर्फ़ English Blog से ही महीने के $500 कमाने की बात कहीं हैं। बल्कि अगर आप एक Hindi Blog बनाते हैं, तो आप उससे भी हर महीने $500 की कमाई कर सकते हैं।

अब दोस्तों आखिर आपको अपने बनाए गए ब्लॉग के जरिए हर महीने $500 तक की कमाई कैसे करनी हैं, चलिए इसके बारे में हम थोड़ा Step By Step समझ लेते हैं।

अपने बनाए गए ब्लॉग से हर महीने $500 कैसे कमाए

  • अपने ब्लॉग को रैंक करके 1 लाख का ट्रैफिक लाए
  • ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानिए और उससे पैसे कमाइए
  • High CPC Keyword पर काम कीजिए

अपने ब्लॉग पर 1 लाख का ट्रैफिक लाए

अपने बनाए गए ब्लॉग के जरिए हर महीने $500 की कमाई करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर हर महीने 50 हजार का ट्रैफिक लाना होगा ।

आपका ट्रैफिक बिलकुल ऑर्गेनिक होना चाहिए , तभी आप अपने ब्लॉग से हर महीने $500 की कमाई कर पाएंगे , बड़े ही आसानी से ।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानिए और उससे पैसे कमाइए

काफी सारे Blogger को अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में मालूम नहीं होता है, मुझे खुद ब्लॉगिंग करते हुए 5 साल हो गए ।

लेकिन शुरुआती के 1 साल तक मुझे भी सभी तरीकों के बारे में जानकारी नहीं था ,जिसके कारण मैंने 1 साल तक बहुत सारे रुपए को ऐसे ही जाने दिया हैं।

लेकिन अभी मैं ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में काफी अच्छे से जानता हूं, और अगर आप भी इन तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं।

तो हमने अपने पोस्ट ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए में इसके बारे में पूरी जानकारी बता रखी हैं। आप इस पोस्ट को पढ़कर ब्लॉग से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जान सकते हैं। जिससे आप महीने के $500 बड़े ही आसानी से कमाने लगेंगे ।

High CPC Keyword पर काम कीजिए

वैसे अगर आप High CPC Keyword के बारे में नहीं जानते हैं , तो आपको बता दें कि High CPC Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं , जिस Keyword पर बहुत सारी कंपनी अपना Ads Run करती हैं , इससे मार्केट में Competition पैदा होता हैं जिससे आपको Google AdSense Per Click के बदले में High Amount Pay करता हैं।

तो अगर आपको अपने ब्लॉग से सिर्फ 50000 के ट्रैफिक के साथ हर महीने $500 तक की कमाई करनी है, तो इसके लिए आपको High CPC वाले Keyword पर ही काम करना हैं।

आपको किस Keyword पर पोस्ट लिखने से कितना CPC मिलेगा , इसके बारे में आप Keyword Tool Org वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

मेरी सलाह

तो यहाँ पर दोस्तों, हमने आपको एक WordPress Blog Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी देने के साथ साथ, यह भी बताया हैं, की आखिर आप अपने Blog से हर Month $500 की कमाई कैसे करेंगे।

अब दोस्तों अगर किसी Reason के चलते आप Blog नहीं बना रहे है , तो आप हमें WhatsApp पर Massage कीजिये, हम आपका FREE में ब्लॉग बनाकर देंगे, आपको बस Hosting का पैसा ₹5000 देना हैं।

Blogger Par Blog Kaise Banaye

वैसे दोस्तों अगर आपके पास Hosting और Domain Buy करने के लिए पैसा नहीं हैं, तो आप Blogger के जरिये अपना FREE Blog बना सकते हैं। यहाँ नीचे हम आपको Blogger के जरिये Blog बनाने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।

#1. सबसे पहले Blogger.com पर जाइये

एक फ्री ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको Blogger के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना हैं , आप यहाँ क्लिक करके Blogger के वेबसाइट पर जा सकते हैं ।

जब आप Blogger.com वेबसाइट पर चले जाते हैं, तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आता है। जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में देख पा रहे होंगे।

Blogger

अब एक फ्री Blog बनाने के लिए बस आपको Create Your Blog के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

#2. Gmail account के साथ Log In करें

Create Your Blog के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी Google Account आ जायेगा, जो आपके Browser में Login होता है, अब यहाँ पर आप जिस भी Google Account के जरिये अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं, आपको उसपर क्लिक कर देना हैं।

#3. अपने ब्लॉग का नाम चुने

अपना Google Account Choose करने के बाद आपके सामने नया Webpage Open होकर आएगा।

जिसमें आपको अपने Blog के नाम को Type कर देना है, जो आप रखना चाहते हैं। अपने Blog का नाम Type करने के बाद आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं ।

#4. अपने ब्लॉग का Domain Name चुने

अपने Blog का Name चुनने के बाद जब आप Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं। तो इसके बाद आपको अपना domain Name चुनना होगा, तो आप यहां एक बढ़िया सा domain name चुन लेना हैं।

इसके बाद आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

#5. अब आपका Free blog बन चुके हैं

जैसे ही आप अपना Domain Name चुनकर Save के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आपका Free Blog बनकर तैयार हो जाएगा ।

अब आप यहां New Post के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Blog Post लिखकर अपने ब्लॉग पर Publish कर सकते हैं।

तो दोस्तों आशा करते हैं, की आप Blogger पर ब्लॉग बनाने का पूरा प्रोसेस समझ गए होंगे, वैसे अगर आपके मन में Blogger पर ब्लॉग बनाने से सबंधित कोई भी Doubt हैं, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं।

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

हां! आप मोबाइल से भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं, आज के समय में जितने भी Successful Blogger हैं, उनमें से अधिकतर लोग ब्लॉगिंग की शुरुआत मोबाइल से ही की थी ।

आप पहले से मोबाइल से Blogging करें, इसके बाद जब आप थोड़े बहुत पैसे कमाने लगें, तो आप एक Laptop या PC खरीद लें ।

निष्कर्ष – Free Blog Kaise Banaye

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Blog Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी दी हैं, आप इस पोस्ट में बताए गए स्टेप को फॉलो करके WordPress और Blogger दोनो पर ब्लॉग बना सकते हैं।

यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें, ताकि वो अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग से पैसा कमाना शुरू कर सकें।

इसके अलावा ब्लॉगिंग से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे।

FAQ – Blog Kaise Banaye

Blog बनाने से संबंधित अक्सर लोग गूगल पर नीचे दिए गए प्रश्नों को सर्च करते हैं।

शुरुआती लोगों के लिए ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?

शुरुआती समय में ब्लॉगिंग से पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि शुरुआती समय में गूगल एडसेंस का अप्रूवल भी नहीं मिलता है। लेकिन हां आप शुरुआती समय में एफिलिएट मार्केटिंग का यूज करके ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉग कैसे लिखा जाता है?

ब्लॉग लिखने के लिए सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट के पैनल में लॉगिन करना होगा, इसके बाद आपको “New Post” का ऑप्शन मिलेगा, आप न्यू पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिख सकते हैं।

क्या हम जिओ फोन में ब्लॉग बना सकते हैं?

जी हां आप जिओ फोन में ब्लॉग बना सकते हैं। लेकिन आप जिओ फोन में एक सफल ब्लॉग नहीं चला सकते हैं। क्योंकि कई बार हम अपने ब्लॉग को सही करने के लिए Blog के HTML, CSS को बदलते हैं, लेकिन यह काम जिओ फोन में नहीं हो सकता है।

क्या मैं ब्लॉगर से पैसे कमा सकता हूं?

जी बिल्कुल आप ब्लॉगर से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Blogger.com पर जाकर अपना एक ब्लॉग create करना होगा।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम आशीष कुशवाहा है और मैं पिछले 4 सालों से एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ, इस ब्लॉग पर आपको Blogging तथा पैसे कैसे कमाए से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। दोस्तों Blogging सीखने के लिए आप इस ब्लॉग पर बनें रहें!

Leave a Comment