Google AdSense Kya Hai: क्या आप भी इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका खोज रहे हैं? अगर हाँ, तो आपने Google AdSense का नाम जरूर सुना होगा।
आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे भरोसेमंद और पॉपुलर Ad Network, Google AdSense है। इसकी मदद से आप अपने Blog, Website और YouTube Channel से हर महीने लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।
दरअसल, ऑनलाइन कमाई करने वाले लगभग 60% से 70% लोग Google AdSense का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Google AdSense क्या है, यह कैसे काम करता है, Google AdSense Account कैसे बनाएं और AdSense से पैसे कैसे कमाएं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा।
इस लेख में हम आपको Google AdSense से जुड़ी हर जरूरी जानकारी स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे, जिससे आप भी घर बैठे ऑनलाइन इनकम शुरू कर सकते हैं।
तो चलिए बिना समय गँवाए जानते हैं, Google AdSense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
इसे भी पढ़ें – SEO Kya Hai और SEO कैसे करें? 2025 में Blog के लिए SEO क्यों जरूरी है?
Table of Contents
गूगल एडसेंस क्या है? (Google AdSense in Hindi)

गूगल एडसेंस गूगल का एक फ्री Ads Network है। जिसकी मदद से Content Publisher अपने Blog/Website या या YouTube Video पर Ads दिखाकर पैसे कमाते हैं।
इसमें CPC (Cost Per Click) तथा CPM (Cost Per Impressions) के हिसाब से Google उनको पैसे देता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Online पैसा कमाने वालों में से 90% लोग गूगल एडसेंस की मदद से पैसे कमाते हैं और वे इससे अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।
गूगल एडसेंस एक Ad Network है इसका अर्थ है विज्ञापनदाता को अपने Network की मदद से उनके विज्ञापन को अन्य ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Video पर दिखाने की सुविधा प्रदान करता है।
जब किसी ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Video पर दिखाए गए विज्ञापन पर Click करके कोई User उस Advertiser के वेबसाइट पर जाता है, तो इससे गूगल को कमाई होती है।
Google उस कमाई का 32% हिस्सा अपने पास रखता है तथा बाकी का 68% हिस्सा पब्लिशर को देता है। गूगल ऐडसेंस दुनिया का सबसे बड़ा Ads नेटवर्क है। इस बात का अंदाज आप Statista की एक रिपोर्ट लगा सकते हैं।
Statista के अनुसार साल 2023 में Advertisers ने गूगल को $237.86 बिलियन का Payment किया था। गूगल एडसेंस के पास ना तो पब्लिशर की कमी है तथा ना ही विज्ञापन दाताओं की कमी है।
गूगल एडसेंस एक Ad Network है। जिसकी मदद से Company या Advertiser अपने विज्ञापन को ब्लॉग/वेबसाइट, YouTube Video आदि पर Place करते हैं। और जहाँ पर यह उनके ये विज्ञापन Show होते हैं। Google उन्हे विज्ञापन Place करने के लिए पैसा देता है।
जो Blog, Google AdSense की मदद से पैसे कमाते हैं। Spambot से Traffic आने पर उनका Google AdSense Account Disable हो सकता है। क्योंकि यह गूगल एडसेंस के नियमों के विरुद्ध होता है।
इसे भी पढ़ें – Blog Par Traffic Kaise Laye? (2025 में 23 Best Traffic Generation Tips)
गूगल एडसेंस पैसे कैसे देता है?
यह सवाल लगभग हर एक पब्लिशर के दिमांग में चलता है कि गूगल एडसेंस पैसे कैसे देता है? जिसके बारे में हम आपको आसान भाषा में बतायेंगे। गूगल एडसेंस निम्नलिखित दो तरीकों से पब्लिशर को पैसे देता है।
CPM (Cost Per Impressions)
Impressions में गूगल एडसेंस यह तय करता है कि आपके ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Video पर हर रोज कितने Ads Show हुए हैं।
उसके हिसाब से पैसे देता है। मान लीजिए आपके ब्लॉग पर 1 दिन में Ads के 1000 Impressions आए हैं, तो गूगल एडसेंस उसके हिसाब से पैसे देगा।
CPC (Cost Per Click)
इसमें आपके ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Video पर आये Ads Impressions पर हुए Click के हिसाब से पैसे देता है। जो कि CPM की अपेक्षा ज्यादा होता है। जब आपके अकाउंट में 100 डॉलर हो जाते हैं। उसके बाद आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
आप गूगल एडसेंस की मदद से सिर्फ ब्लॉग/वेबसाइट से ही नहीं बल्कि YouTube चैनल से भी पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट है।
जिसके कारण आप अपने यूट्यूब वीडियो पर गूगल ऐडसेंस की मदद से Ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब दुनिया के दूसरी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली वेबसाइट है। आप उस पर गूगल एडसेंस की मदद से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Off Page SEO Kya Hai और कैसे करें – जाने Traffic और Ranking बढ़ाने का राज़
गूगल एडसेंस कैसे काम करता है? (Adsense Working Process in Hindi)
अगर आप Internet से पैसे कमाने का सही तरीका ढूंढ रहे हैं तो Google AdSense आपके लिए सबसे भरोसेमंद Platform है। लेकिन यह समझना ज़रूरी है कि आखिर गूगल एडसेंस काम कैसे करता है?
दरअसल, Google AdSense को चलाने में दो पक्ष सबसे ज़्यादा Important होते हैं।
- पब्लिशर (Publisher) – यानी वह लोग जो Blog, Website या YouTube Channel पर Content Publish करते हैं।
- विज्ञापनदाता (Advertiser) – यानी वह Company या व्यक्ति जो अपने Product और Service का Promotion करना चाहते हैं।
गूगल एडसेंस इन दोनों के बीच एक Intermediate की तरह काम करता है।
Google AdSense कैसे काम करता है? जब कोई विज्ञापनदाता (Advertiser) अपने Product या Service को Promote करना चाहता है, तो वह Google पर एक Paid Ad Campaign चलाता है। इसमें वह विभिन्न प्रकार के Ads चुन सकता है जैसे –
- Text Ads
- Image Ads
- Video Ads
- Display Ads
अब Advertiser अपने Ads को केवल उन्हीं लोगों तक पहुंचाना चाहता है, जिन्हें उस Product या Service में दिलचस्पी हो।
इसके लिए वह Ad Campaign सेट करते समय कीवर्ड (Keywords) और Audience Targeting का इस्तेमाल करता है।
जैसे ही कोई User Google पर उन Keywords से संबंधित Search करता है, या उसी विषय पर Content पढ़ता/देखता है, तो Google उसे उसी Advertiser का Ad दिखाता है।
उदाहरण से समझिए –
मान लीजिए एक Toys Company अपने नए खिलौनों का Ads करना चाहती है। Company Google पर Ads चलाती है और Toys से जुड़े Keyword को Target करती है।
अब Google उन्हीं Websites, Blogs और YouTube Channel पर Toys के Ads दिखाएगा जहाँ खिलौनों से संबंधित Content मौजूद है। इस तरह Publisher के ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Channel पर Ads दिखने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें – Blogger Par Free Blog Kaise Banaye: फ्री ब्लॉग बनाएं और 2025 में कमाई शुरू करें – Beginners के लिए Perfect गाइड!
Google AdSense से कमाई कैसे होती है?
जब भी कोई Visitor आपकी Website या YouTube Video पर दिखाए गए Ads को देखता है या Click करता है, तो उससे होने वाली कमाई का 68% हिस्सा Google Publisher को देता है और बाकी हिस्सा खुद रखता है।
यानी, Publisher और Advertiser दोनों का फायदा होता है और Google बीच में Safe और Transparent Platform की तरह काम करता है।
अब तक आपने समझ लिया होगा कि Google AdSense क्या है और यह कैसे काम करता है। अब अगला कदम है – Google AdSense Account कैसे बनाएं?
इसे भी पढ़ें – WordPress Par Free Blog Kaise Banaye – जानिए 5 मिनट में बिना पैसे लगाए ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे करें?
गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनायें? (Step by Step Guide in Hindi)
अगर आप Blogging या YouTube से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहला और जरूरी कदम होता है Google AdSense Account बनाना।
Google AdSense, गूगल की ही एक Free Service है, जिसके जरिए आप अपने Blog या YouTube Channel पर आने वाले Traffic को Ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं कि आखिर Google AdSense Account कैसे बनाते हैं?
इसे भी पढ़ें – On Page SEO Kya Hai – 2025 में ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए On Page SEO कैसे करें?
Step#1: गूगल एडसेंस की Official Website पर जाएं

सबसे पहले आपको अपने Browser में Google AdSense Website ओपन करनी है। यहाँ पर आपको Sign Up का Button दिखाई देगा, जिस पर आपको Click करना है।
Step#2: Gmail ID से Login करें

अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा जहाँ आपको अपनी Gmail ID से Login करना होगा। ध्यान रखें कि वही Gmail ID यूज़ करें जिसे आप अपने Blog या YouTube Channel से Connect करना चाहते हैं।
Step#3: अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का लिंक जोड़ें

अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमें आपको ये जानकारी भरनी होगी।
- Your Site – यहाँ पर अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का URL डालें।
- Your Payment Country – अपनी कंट्री (India) सेलेक्ट करें।
- Terms & Conditions – गूगल की शर्तों को ध्यान से पढ़कर Accept करें।
इसके बाद Start Using AdSense पर क्लिक करें।
Step#4: अपनी Personal Information भरें

अब आपको अपनी कुछ Personal Detail भरनी होंगी ताकि Google आपकी कमाई आपको भेज सके।
- आपका पूरा Name (Bank Account में जैसा है)
- Address (पूरा पता सही-सही डालें, ताकि पिन वेरीफिकेशन हो सके)
- Account Type (Individual चुनें)
- Time Zone (अपनी कंट्री के हिसाब से)
- Mobile Number
- Email ID
Step#5: ब्लॉग को AdSense से कनेक्ट करें
अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं तो अब आपको इसे Google AdSense से Connect करना होगा। इसके लिए आपको दो तरीके मिल जाते हैं।
पहला Google Site Kit Plugin के द्वारा तथा दूसरा Manually HTML Code ऐड करना।
- HTML Code ऐड करने के लिए आप सबसे पहले अपने Blog Dashboard में जाएं
- इसके बाद Appearance >> Theme File Editor पर Click करें
- इसमें आपको header.php फाइल को Open करना है।
- इस फाइल में आपको <head> तथा </head> के बीच में AdSense का कोड Paste करें
- अंत में Update File पर क्लिक करें
इतना करते ही आपका ब्लॉग Google AdSense से कनेक्ट हो जाएगा।
Step#6: गूगल एडसेंस Approval का इंतजार करें
अब आपका अकाउंट बन चुका है। गूगल आपकी साइट या चैनल को Review करेगा। अगर आपकी वेबसाइट या चैनल Google AdSense Policies को फॉलो करता है तो कुछ ही दिनों में आपका अकाउंट Approved हो जाएगा।
Approval मिलते ही आपकी वेबसाइट/चैनल पर Ads दिखना शुरू हो जाएंगे और आपकी Earnings भी शुरू हो जाएगी।
गूगल एडसेंस अकाउंट बनाना बहुत आसान है। बस आपको ऊपर बताए गए Steps को फॉलो करना है और ध्यान रखना है कि आपकी साइट या यूट्यूब चैनल Google की Policy के हिसाब से हो। एक बार AdSense का Approval मिल जाने पर आप हर महीने आसानी से Online Paise Kama सकते हैं।
Google AdSense Approval Kaise Le: Complete Eligibility Guide
अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं, तो Google AdSense Approval लेना आपके लिए पहला और सबसे ज़रूरी कदम है। लेकिन अक्सर Beginners यह नहीं समझ पाते कि AdSense Approval के लिए Google किन Eligibility Criteria पर ध्यान देता है।
इस गाइड में हम आपको बताएँगे कि Google AdSense Approval कैसे मिलता है और Approval की Possibility बढ़ाने के लिए किन-किन Points को Follow करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – Web Hosting Kya Hai – वेब होस्टिंग के प्रकार और 2025 में Best होस्टिंग कैसे खरीदें?
#2 – High-Quality Content बनाएं
अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Google पर जल्दी रैंक कराना चाहते हैं, तो सबसे पहले Quality Content पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है।
ऐसा Content लिखें जो आपके Audience के लिए Valuable हो, उनकी Problems को Solve करे, और पूरी तरह Original व Well-Researched हो।
साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आप जिस Niche में कंटेंट लिख रहे हैं, उसी पर Focuses करें। अगर आप एक ही समय में कई अलग-अलग Niches पर Content बनाना शुरू कर देंगे।
तो आपकी Website की Authority बनने में ज़्यादा समय लगेगा और Google Ranking में भी देरी होगी। इसलिए, हमेशा एक Niche पर टिके रहें और Consistent, Helpful और SEO Friendly Content Create करें।
इसे भी पढ़ें – Blog Kya Hai और 2025 में अपना Blog क्यों शुरू करें?
#2 – AdSense Approval के लिए कम से कम 10 से 15 पोस्ट लिखें
अगर आप जल्दी से Google AdSense Approval पाना चाहते हैं तो सिर्फ 2-4 Blog Posts लिखकर Approval की उम्मीद करना बिल्कुल भी सही तरीका नहीं है।
क्योंकि इतने कम Content से Google को यह समझ नहीं आता कि आपकी Website किस Niche पर है, आपकी Expertise क्या है और आपके Blog से Readers को कितनी Value मिलेगी।
इसी वजह से ज्यादातर बार Google आपके Application को Insufficient Content बता कर Disapprove कर देता है।
इसलिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपनी Website पर कम से कम 10 से 15 High-Quality Blogs Publish करें। जब आपकी Site पर इतना Content होता है।
तो Google को यह Signal मिलता है कि आपकी Website Active है, लगातार New Content Update हो रहा है और Readers को Valuable Information मिल रही है। इस तरह आपका AdSense Approval मिलने का Chance कई गुना बढ़ जाता है।
#3 – Sitemap Submit करें
Sitemap आपकी वेबसाइट का रोडमैप (Map) होता है, जिसमें आपकी साइट के सभी Webpages की लिस्ट मौजूद रहती है। जब आप अपनी वेबसाइट पर नया Page या Blog पोस्ट करते हैं, तो वह Sitemap में जुड़ जाता है।
Google के Crawlers इसी Sitemap को पढ़कर आपकी वेबसाइट के पेज़ेस पर जाते हैं और उन्हें Crawl करते हैं। इसके बाद जब आप इस Sitemap को Google Search Console में Submit करते हैं, तो Google आसानी से आपके सभी Webpages को पहचानकर Index कर देता है।
Indexing होने से आपके Pages Google Search में दिखने लगते हैं, जिससे आपके Website Traffic और AdSense Approval की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
इसके अलावा आप Regularly अपनी साइट Update करते समय Sitemap को भी Update करते रहें।
इसे भी पढ़ें – New Blog Ko Rank Kaise Kare: ब्लॉग को गूगल के #1 पेज में रैंक कैसे करें
#4 – वेबसाइट पर Privacy Policy, Terms & Conditions और Contact Page बनाए
किसी भी Professional Website या Blog के लिए कुछ जरूरी Pages का होना बेहद आवश्यक है। खासकर Privacy Policy, Terms & Conditions और Contact Page।
ये तीनों Pages न केवल आपकी साइट की Trustworthiness बढ़ाते हैं, बल्कि Google AdSense Approval और SEO Ranking के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं।
Privacy Policy Page – इस Page पर आप Users को बताते हैं कि उनकी Personal Information (जैसे नाम, ईमेल, ब्राउज़िंग डेटा आदि) का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा है।
इससे Visitors को आपकी Website पर विश्वास होता है। Privacy Policy Page बनाने के लिए आप आसानी से Free Privacy Policy Generators का उपयोग कर सकते हैं।
Terms & Conditions Page – इसमें आपकी Website के Rules, Content Usage Policy और Legal Guidelines शामिल होती हैं। यह Page Users और Owners दोनों के लिए Website की Boundaries को Clear करता है।
Contact Page – यह Page Visitors को आपसे सीधे Contact करने का आसान तरीका देता है। यहां आप अपना Email Address, Contact Form या Social Media Links दे सकते हैं। इससे Audience और आपके बीच Strong Communication Build होता है।
संक्षेप में, अगर आप चाहते हैं कि आपकी Website Professional लगे, Users का Trust जीते और Google पर High Rank करे, तो इन तीनों Pages को जरूर Add कीजिए।
#5 – Social Media Accounts पर अपनी Presence बनाइये
अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से Google AdSense Approval लेना चाहते हैं, तो सिर्फ Quality Content लिखना ही काफी नहीं है। गूगल यह भी देखता है कि आपकी Online Presence और Website की Credibility कितनी Strong है।
सबसे पहले आपको अपनी Social Media Presence बनानी चाहिए। आपका Facebook, Instagram, Twitter (X), LinkedIn जैसे Platforms पर Active होना ज़रूरी है। Google आपके Social Media Content, Audience Engagement, Shares और Reviews को देखता है और उसके आधार पर आपकी Trustworthiness और Authority को समझता है।
इसके अलावा, AdSense Approval पाने के लिए कुछ और ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- Professional Logo – एक प्रोफेशनल लोगो आपकी ब्रांड पहचान को मजबूत करता है।
- Professional Email ID – Gmail की जगह Custom Domain Email (जैसे info@aapkidomain.com
) का इस्तेमाल कीजिए। - Responsive & SEO Friendly Theme – वेबसाइट के लिए हमेशा एक Fast Loading और Clean Theme चुनें। शुरुआती ब्लॉगर्स के लिए GeneratePress, Astra, OceanWP बेहतरीन विकल्प हैं।
जब आप इन सभी Steps को फॉलो करेंगे, तो आपकी वेबसाइट पर Trust, Branding और User Experience बेहतर होगा। और यही वो चीज़ें हैं जिनकी वजह से Google आपकी साइट को भरोसेमंद मानकर AdSense Approval दे देता है।
गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए?
आप निम्नलिखित तरीकों की मदद से गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं।
#1 – Blog बनाकर गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए
यदि आप ब्लॉग बनाकर गूगल एडसेंस से पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Blogger.com या WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना होगा। उसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर काम से कम 25 से 30 High Quality और युनिक आर्टिकल पब्लिश करने हैं।
इसके अलावा आपको अपने ब्लॉग में कुछ Important पेज जैसे Disclaimer, Term & Condition, Privacy Policy, Contact Us, About Us आदि पेज को बनाना है।
इतना सब करने के बाद जब आपके ब्लॉग पर Daily के 100-200 Views आने लगें। तब आप गूगल एडसेंस के लिए Apply करें, क्योंकि बिना ट्रैफिक के Approval नही मिलेगा और मिल भी गया तो आप कुछ उससे कुछ कमाई नहीं कर पायेंगे, क्योंकि आपके ब्लॉग पर Traffic नहीं है।
इसके बाद जैसे ही आपको गूगल एडसेंस का Approval मिल जाए। बैसे ही आप अपने ब्लॉग पर Ads दिखाकर पैसे कमाना शुरू कर दें।
अभी के समय में भारत में बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं जो अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस की मदद से Ads दिखाकर लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं बस इसके लिए आपको Hard Work करने की जरूरत होगी।
#2 – YouTube Channel बनाकर गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए
यदि आपको लिखने का शौक नहीं है, तो आप यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर वीडियो डालकर गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको YouTube की Term & Condition को फॉलो करना होगा।
YouTube Channel से पैसे कमाने के लिए आपको पिछले 365 दिनों में 3000 घंटे Watch Time तथा 500 Subscribers को पूरा करना होता है। एक बार जब आपकी यह कंडीशन पूरी हो जाती है। तब आप गूगल एडसेंस के लिए Apply कर सकते हैं।
इसके बाद आपको गूगल एडसेंस का Approval मिल जाएगा। आपको जैसे ही गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलेगा वैसे ही आपकी YouTube Channel से कमाई शुरू हो जाएगी। अभी के समय में भारत में बहुत से ऐसे यूट्यूबर हैं, जो महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं।
आप ऊपर बताए गए दोनों में से किसी तरीके का इस्तेमाल करके गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं। आप चाहे तो इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसकी कोई कंडीशन नहीं है कि आप सिर्फ ही तरीका इस्तेमाल करें। यदि आप इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, तो आप गूगल ऐडसेंस के द्वारा बहुत ज्यादा पैसा कमाएंगे।
निष्कर्ष – Google AdSense Kya Hai?
इस लेख में आपने विस्तार से सीखा कि Google AdSense क्या है और आप आसानी से Google AdSense Account कैसे बना सकते हैं।
अगर आप एक Blogger हैं या Website चलाते हैं, तो Google AdSense आपके लिए सबसे अच्छा Online Earning Platform है।
यदि आपको AdSense से जुड़ी कोई भी समस्या आती है, तो आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।
हमें उम्मीद है कि यह लेख “Google AdSense क्या है और अकाउंट कैसे बनाएं” आपको पसंद आया होगा। अगर आपको जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने Friends और Social Media पर ज़रूर शेयर करें, ताकि और लोग भी AdSense से Online Paise Kamane के बारे में जान सकें।
साथ ही, यदि आप Online Earning, Blogging और Digital Marketing से जुड़ी और जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। हम यहां पर आपको रोज़ नए और मददगार Article उपलब्ध कराते हैं।
FAQ – Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye?
गूगल एडसेंस से पैसे कमाने को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई सवाल आते हैं। यहाँ हमने आपके लिए सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले सवालों (FAQ) और उनके आसान जवाब दिए हैं।
Q1. क्या Google AdSense का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं?
नहीं! बिल्कुल भी नहीं। Google AdSense पूरी तरह से फ्री Ad Network है। आपको इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता। बल्कि AdSense आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads दिखाकर आपको पैसे कमाने का मौका देता है।
Q2. Google AdSense Approval कितने समय में मिलता है?
AdSense Approval मिलने का समय आपके ब्लॉग की Content Quality, Website Design और Google Policies पर निर्भर करता है। कई ब्लॉगर को 5 से 7 दिनों में Approval मिल जाता है। वहीं, अगर आपकी वेबसाइट पर कमज़ोर या कॉपी किया हुआ Content है, तो Approval में हफ़्तों या महीनों भी लग सकते हैं। High-Quality, Unique और SEO Friendly Content लिखकर आप जल्दी Approval पा सकते हैं।
Q3. Google AdSense से कितनी कमाई हो सकती है?
आपकी कमाई पूरी तरह से आपके Niche, Traffic, Ads Click और Audience Location पर निर्भर करती है। छोटे Blogger महीने के ₹5,000 से ₹10,000 तक कमा लेते हैं। वहीं, बड़े ब्लॉग और ज्यादा Traffic वाली वेबसाइट से महीने के ₹50,000 से ₹1,00,000+ तक कमाया जा सकता है। यानी, AdSense से कमाई की कोई Limit नहीं है। जितना ज़्यादा Traffic और Quality Content, उतनी ज़्यादा Earning।
Q4. Google AdSense से Payment कैसे मिलता है?
AdSense की Payment Process बहुत आसान है। जब आपके AdSense Account में $100 (लगभग ₹8,000) पूरे हो जाते हैं, तो आप Payment के लिए Request डाल सकते हैं।
पहली Payment Verification के बाद, Google हर महीने की 21 से 25 तारीख के बीच आपके Bank Account में Payment Auto Transfer कर देता है। Payment के लिए आपके AdSense Account से Bank Details और Address Verification पूरा होना ज़रूरी है।