Web Hosting Kya Hai – वेब होस्टिंग के प्रकार और 2025 में Best होस्टिंग कैसे खरीदें?

Web Hosting Kya Hai: – दोस्तों क्या आप भी एक Blogger हैं या Blog बनाना का विचार कर रहे हैं, लेकिन Web Hosting क्या होती है इसके बारे में आपको पता नहीं है, तो मैं आपकी जानकारी बता दूं कि होस्टिंग एक ऑनलाइन स्टोरेज होता है, जिसमे आपके ब्लॉग या वेबसाइट का पूरा डाटा स्टोर होता है।

जिसकी मदद से Users आपके ब्लॉग या वेबसाइट को Access कर सकता है और आपकी वेबसाइट को Visit कर सकता है।

एक ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग के लिए बेहतर वेब होस्टिंग का होना बहुत जरूरी है, लेकिन अगर आपको Web Hosting Kya Hai, Web Hosting कितने प्रकार की होती हैं, Web Hosting कैसे काम करता है, Web Hosting कैसे खरीदें? के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप परेशान बिल्कुल भी ना हो, क्योंकि हम इस लेख में आपको इन बिषयों के बारे में सारी जानकारी विस्तारपूर्वक देने वाले हैं।

तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Web Hosting Kya Hai?

Web Hosting क्या है? (Web Hosting Kya Hai)

Web Hosting Kya Hai वेब होस्टिंग के प्रकार और अच्छी होस्टिंग कैसे खरीदें
Web Hosting Kya Hai – वेब होस्टिंग के प्रकार और अच्छी होस्टिंग कैसे खरीदें

Internet पर मौजूद एक ऐसा Space जो बहुत सी Websites को कुछ पैसों के बदले Content, Files, mages, Videos, आदि को Store करने की सुविधा प्रदान करती हैं, जिसे कोई भी Internet यूजर आसानी से access कर पाता है।

अब अगर इसे आसान भाषा में समझे, तो हमें किसी Computer अथवा Mobile में अपना डाटा जैसे Photo, Video, ऑडियो आदि को Save करने के लिए Hard Disk अथवा Memory की जरूर पड़ती है, ठीक इसी तरह किसी भी Website के डाटा को Save करने के लिए जिस Space की जरूरत होती है, उसे ही Web Hosting कहते हैं।

यहाँ Space से मेरा मतलब यह है कि एक ऐसा Special Computer जो साल के 365 दिनों और 24 घंटे इंटरनेट से Connect रहता है, जिस पर बहुत सारी वेबसाइट का डाटा Save रहता है, जिसके कारण ही हमारी और आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर Live रहती है।

बैसे वर्तमान में आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी कंपनियां मिल जायेंगी जायेंगी, जो आपको होस्टिंग की सर्विस प्रदान करती हैं, इनमें Hostinger, GoDaddy, Bluehost, HostGator जैसे कंपनियां शामिल हैं, जिन्हे Web Host कहा जाता है।

Web Hosting कैसे काम करता है?

जब भी कोई ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाता है, तो उसका मकसद इंटरनेट की मदद से अपनी जानकारी दुनिया भर में शेयर करना और पैसे कमाना होता है और इसके लिए ब्लॉगर को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Content, Photo, Video Files आदि सारी जानकारी अपलोड करनी पड़ती है, इसके लिए ब्लॉगर Hosting Buy करता है।

ब्लॉगर जब अपनी सारी जानकारी वेब होस्टिंग पर अपलोड कर देता है, तो उसके बाद जब भी कोई User अपने लैपटॉप या मोबाइल का ब्राउज़र (Mozilla Firefox, Google Chrome, Opera) पर जैसे आपका Domain Name ( https://hindimekamaye.com ) डालकर सर्च करता है। वैसे ही इन्टरनेट आपके डोमेन नेम को उस वेब सर्वर से जोड़ देता है जहां पर आपकी Website का सारा डाटा मौजूद होता है।

इसके बाद उस यूजर को आपकी Website पर जो जानकारी मौजूद होती है, User को मिल जाती है, इसके बाद यूजर को आपकी वेबसाइट से जो भी हासिल करना होता है, वह उस पेज को Open करके हाँसिल कर लेता है। डोमेन नेम को Web Hosting से जोड़ने के लिए जिस Technique का इस्तेमाल किया जाता है, उसे DNS(Domain Name System) कहा जाता है।

इस तकनीकि की मदद से Domain को यह जानकारी मिलती है कि आपकी Website का सारा Data किस Web Server में सुरक्षित है, और ऐसा इसलिए होता है कि सभी Web Server का DNS अलग-अलग होता है।

Web Hosting कितने प्रकार की होती है?

जैसे-जैसे व्यवसाय बढ़ते हैं, उनकी होस्टिंग की ज़रूरतें भी बढ़ती जाती हैं। इन जरूरतों को पूरा करने के लिए वेब होस्टिंग में बहुत से तरह की सेवाएं दी जाती हैं, जैसे Shared Hosting, Dedicated Hosting और VPS Hosting, Cloud Hosting, Reseller Hosting, Managed Hosting इत्यादि।

इनमें से प्रत्येक सेवा के अपने फायदे और नुकसान हैं। Hosting की सेवाओं के आधार पर ही Web Hosting के प्रकार को सुनिश्चित किया जाता है।

वेब होस्टिंग क्या होती है इसके बारे में तो आपने जान लिया है तो चलिए अब वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है, इसके बारे में जान लेते हैं, जिसके बारे में हमने आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताया है।

#1 – Shared Hosting

Shared Hosting सबसे सस्ती वेब होस्टिंग होती है, जिसमे एक साथ कई वेबसाइट या ब्लॉग को होस्ट किया जाता है। Shared Hosting में जब आपकी एक वेबसाइट को कोई प्रॉब्लम होती है, तो उस सर्वर पर जितनी भी वेबसाइट होस्ट होती हैं।

सभी वेबसाइट में प्रॉब्लम होने की संभावना रहती है, शेयर्ड होस्टिंग जितना सस्ती होती है, उतना ही आसान इसका cPanel होता है।

Beginner के लिए Shared Hosting बेहतर ऑप्शन होता है, जिससे बहुत आसानी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का सेटअप कर सकता हैं।

Shared Hosting के फायदे

  • Shared Hosting बहुत ही सस्ती होती है, जिसके कारण इसे कोई भी Beginner ब्लॉगर खरीद सकता है।
  • यह होस्टिंग ऐसे ब्लॉगर के लिए बहुत सही होती है, जो कि अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत करते हैं, क्योंकि शुरुआत में उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं होता है।
  • Shared Hosting पर ब्लॉग बनाकर उसका सेटअप करना बहुत ही आसान होता है।

Shared Hosting के नुकसान

  • जैसा की आपको पता है कि यह एक Shared Hosting होती है, जिसके कारण इसमें आपको बहुत सारी चीज लिमिट में मिलती है।
  • अगर आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आता है, तो आपके ब्लॉग की Performance कम ज्यादा होती रहती है।
  • इस प्रकार की होस्टिंग में आपको सपोर्ट बहुत कम मिलता है।
  • Shared Hosting में सिक्योरिटी भी आपको थोड़ी बहुत कम ही मिलती है।

#2 – Dedicated Hosting

Dedicated Hosting का सर्वर बहुत पॉवरफुल होता है जो केवल एक वेबसाइट के लिए ही होती है Dedicated Hosting बड़ी बड़ी वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Facebook आदि के लिए बेहतर होता है। Dedicated Hosting लेने के बाद वेबसाइट पर चाहे जितना भी ट्रैफिक आये उसका सर्वर कभी भी डाउन नहीं होता है।

वही इस प्रकार की होस्टिंग में सारा कंट्रोल आपके हाथ में रहता है, Shared Hosting की तुलना में Dedicated Hosting बहुत महँगी होती है, लेकिन ध्यान रहे की जब आपकी वेबसाइट पर लाखों में ट्रैफिक आये तभी Dedicated Hosting लेनी है।

Dedicated Hosting के फायदे

  • इस प्रकार की होस्टिंग के सर्वर पर Website के मालिक को ज्यादा control और flexibility दिया जाता है।
  • Security के मामले में यह होस्टिंग सभी होस्टिंग के की तुलना में काफी Better साबित होती है।
  • यह सबसे Fast होस्टिंग होती है. जिससे आपके ब्लॉग का Performance Stable रहता है।
  • इसमें Website के मालिक को Full root/administrative Access मिलता है।

Dedicated Hosting के नुकसान

  • Dedicated Hosting अन्य सभी Hosting की तुलना में सबसे महँगी होती है. जिसके कारण इसे हर कोई नहीं खरीद सकता है।
  • इसका उपयोग करने के लिए आपको Technical ज्ञान की जरूर पढेगी।
  • Dedicated Hosting में अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो इसके लिए आपको किसी Technicians की आवश्यकता पढेगी।

#3 – VPS Hosting

VPS का पूरा नाम Virtual Private Server होता है इसमें आपको Multiple Virtual Server होता है यह होस्टिंग Shared Hosting की तुलना में बहुत कम होती है, Dedicated Hosting से बहुत सस्ती होती है, इसमें भी एक ज्यादा वेबसाइट को स्टोर किया जाता है।

लेकिन इसमें किसी वेबसाइट को दूसरी वेबसाइट से कोई मतलब नहीं होता है, यानी उसी सर्वर में एक से ज्यादा वेबसाइट हों, तो उन वेबसाइट में किसी भी प्रकार की परेशान नहीं होती है।

अगर इसे आसान भाषा में समझे तो एक पिता के चार बेटे हैं और वह अपने चारों बेटों के लिए अलग-अलग कमरा बनवाता है, और हर एक बेटे को एक कमरा दे दिया जाता है, उसके बाद एक बेटा दूसरे बेटे के कमरे में नहीं जाता है, इस तरह दूसरा तीसरे तथा तीसरा चौथा दिन में नहीं जाता है। ठीक इसी प्रकार यह वेब होस्टिंग होती है।

जब आप यह होस्टिंग खरीदते हैं, तो आपके ब्लॉग की सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस बेहतर रहती है, जिसके कारण आपको यह होस्टिंग थोड़ी महंगी पड़ती है। लेकिन अगर आपको कम कीमत में Dedicated होस्टिंग जैसे सर्वर और अच्छा परफॉर्मेंस चाहिए, तो आप VPS Hosting को खरीद सकते हैं।

VPS Hosting के फायदे

  • इस होस्टिंग में आपकी वेबसाइट बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस करती है।
  • यह वेब होस्टिंग आपको Dedicated Hosting की तरह ही पूरा कंट्रोल देती है।
  • वहीं आप इस होस्टिंग में आप अपने अनुसार Storage , Bandwidth को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
  • VPS Hosting आपको बेहतर privacy और security प्रदान करता है। जिससे आपका ब्लॉग हमेशा सुरक्षित रहता है।
  • यदि आपको होस्टिंग में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो आपको बहुत ही आसानी से Support भी मिल जाता है।

VPS Hosting के नुकसान

  • इस प्रकार की होस्टिंग में Dedicated Hosting की अपेक्षा कम Resources मिलता है।
  • इसके लिए आप को टेक्निकल नॉलेज की जरुरत पड़ती है।

#4 – Cloud Hosting

Cloud Hosting की Performance बहुत अच्छी होती है इसमें वेबसाइट का डाटा सभी जगह के लिए अलग से स्टोर होता है जिससे वेबसाइट को लोड होने में ज्यादा समय नहीं लगता है और आपकी वेबसाइट जल्दी ही ओपन हो जाती है।

क्लाउड होस्टिंग लेकर अगर आप इंडिया में वेबसाइट बनाते हैं, तो आपकी वेबसाइट का डाटा एक ही सर्वर पर स्टोर होता है, लेकिन इसकी कॉपी सभी सर्वर पर स्टोर होती है। जिससे आपकी वेबसाइट बहुत फास्ट लोड होती है।

यानी अमेरिका से कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट को Visit करता है, तो आपकी वेबसाइट वहां पर भी बहुत जल्दी लोड हो जाती है।

जिसकी वेबसाइट Worldwide ट्रैफिक आता हो उसके लिए Cloud Hosting बेहतर साबित हो सकती है, क्योंकि आपकी वेबसाइट की स्पीड हमेशा फ़ास्ट रहेगी जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा।

Cloud Hosting के फायदे

  • आपकी Website का ट्रैफिक कितना भी हो Cloud Hosting में आपको कोई भी समस्या नहीं आएगी।
  • इसका उपयोग करने से आपके ब्लॉग की स्पीड बढ़ जाता है।
  • यह होस्टिंग बहुत सिक्योर होती है।

Cloud Hosting के नुकसान

  • Cloud Hosting में आपको Root Access की सुविधा नहीं मिलती है।
  • यह होस्टिंग कुछ हद तक महंगी होती है।

#5 – WordPress Hosting

WordPress Hosting खाश करके वर्डप्रेस के लिए बनायीं गयी है, जिसमे आप केवल वर्डप्रेस इनस्टॉल करके बहुत आसानी से अपनी वेबसाइट का सेटअप कर सकते हैं।

इसके लिए आपको इस होस्टिंग को ख़रीदना होता है, जिसके बाद आपको cPanel में WordPress इनस्टॉल करने का ऑप्शन होता है।

जिसमे अपने डोमेन नाम सर्वर को जोड़कर वेबसाइट का सेटअप कर सकते हैं, इसमें वेबसाइट को मैनेज करना बहुत आसान होता है।

अगर आपकी वेबसाइट में कोई प्रॉब्लम आती है, तो कस्टमर से बात करके उसको जल्दी ही ठीक करवा सकते हैं।

Manage WordPress Hosting के फायदे

  • इस तरह की Web Hosting में आपको अपनी Website के Technical Work नहीं करना पड़ता है।
  • इसमे आपको काफी अच्छी सुरक्षा दी जाती है।
  • इसका कस्टमर सपोर्ट  काफी होता है।

Manage WordPress Hosting के नुकसान

  • यह Hosting Shared Hosting की अपेक्षा कुछ महँगी होती है।
  • इस Hosting में ऐसी Plugin को Use नहीं कर सकते हो जो विश्वशनीय नहीं है।

Web Hosting खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

Web Hosting क्या है और Web Hosting कितना प्रकार की होती है, इसके बारे में तो जान लिया है, तो चलिए अब होस्टिंग से जुडी कुछ बातों को जान लेते हैं। जिनको आपको होस्टिंग खरीदते समय ध्यान रखना है।

#1 – Disk Space

जिस प्रकार के चिप खरीदने से पहले उसका Space देखा जाता है की वो कितने GB का है उसी प्रकार से होस्टिंग खरीदते समय भी उसका डिस्क स्पेस देखा जाता है। अगर ज्यादा Disk Space रहेगा तो ज्यादा डाटा फाइल आप अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर पाएंगे।

और आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड डाउन भी नहीं होगी इसके लिए होस्टिंग खरीदते समय आप उसी कंपनी से होस्टिंग खरीदें जो कंपनी आपको ज्यादा Disk Space दे।

#2 – Bandwidth

Bandwidth भी स्टोरेज की तरह होता है जो वेबसाइट का डाटा लोड होने में मदद करता है जितना ज्यादा Bandwidth होता है उतना ही तेजी से वेबसाइट लोड होती है।

अगर आप चाहते हैं तो की आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कभी भी स्लो न हो तो उसके लिए आप ज्यादा Bandwidth वाली होस्टिंग खरीदें।

#3 – Uptime

होस्टिंग ख़रीदा समय उसका Uptime जरूर देखना चाहिए 24/7 Uptime है तो आपकी वेबसाइट कभी भी डाउन नहीं होगी क्योंकि कुछ लोग ऐसी होस्टिंग खरीद लेते हैं जिसका हमेशा Downtime रहता है तो वो वेबसाइट गूगल में जल्दी रैंक नहीं करती है।

इसलिए आप ऐसी होस्टिंग खरीदें जो कभी डाउन न हो जिससे आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक भी करेगी और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी आएगा।

#4 – Money Back

Money Back भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि कुछ ऐसी होस्टिंग कंपनी अपनी सर्विस पूरा नहीं करती है अगर उसमे Money Back गारंटी रहती है तो जब आपको वो होस्टिंग नहीं पसंद आती है तो पैसे वापस ले सकते हैं।

#5 – Customer Service

Customer Service भी जरूर होता है जैसे मान लीजिये आपकी वेबसाइट में कोई दिक्कत आती है तो कस्टमर केयर सर्विस रहती है तो कस्टमर से बात करके उसको ठीक करवा सकते हैं इसके लिए आप उसी कंपनी से होस्टिंग खरीदें जिसमे कस्टमर सर्विस मिलती है।

Web Hosting कैसे खरीदें?

होस्टिंग के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए होस्टिंग कैसे खरीदते हैं, इसके बारे में जानते हैं, अगर आप एक होस्टिंग खरीदना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउज़र में वेब होस्टिंग लिखकर सर्च करें, जिसके बाद आपको बहुत होस्टिंग कंपनी मिलेंगी, उसमे से किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद उसके होस्टिंग प्लान को देखें, आपको होस्टिंग का जो भी प्लान आपको अच्छा लगता है, उसको सेलेक्ट करें।
  • फिर पेमेंट की सभी जानकारी को भरें और पेमेंट करें, जिसके बाद आप उस होस्टिंग को खरीद लेंगे।

Linux और Windows होस्टिंग में क्या अंतर है?

Linux एक Open Source Operating System होता है, यह होस्टिंग बहुत फ़ास्ट होती है और Windows होस्टिंग की तुलना में सस्ती भी होती है। Linux पर WordPress, PHP, MySQL, Python जैसे प्लेटफॉर्म होते हैं।

उसमे से किसी भी प्लेटफॉर्म पर वेबसाइट सेटअप कर सकते हैं और Windows Hosting में ASP.NET, MSSQL, IIS के लिए बेहतर होता है, जो की Microsoft Windows Server OS पर बेस होता है।

निष्कर्ष – Web Hosting Kya Hai

दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी है, इसमें मैने आपको होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी सरल भाषा में दी है। जिससे आप अपनी वेबसाइट के लिए एक बेहतर होस्टिंग चुन सकते हैं।

अगर आपको होस्टिंग के बारे में कुछ पूछना हो, तो कमेंट में पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करेंगे।

मुझे उम्मीद है, की आपको मेरी यह पोस्ट Web Hosting क्या है जरूर पसंद आयी होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो उसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

FAQ – Web Hosting Kya hai

मैं कौन सी होस्टिंग खरीदूं?

अगर आप नए हैं तो Shared Hosting आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है जो भी Beginner के लिए बहुत अच्छा होता है।

होस्टिंग कितने प्रकार की होती है?

होस्टिंग, Shared Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting, Cloud Hosting, WordPress Hosting आदि प्रकार की होती है अपनी वेबसाइट के अनुसार आप किसी भी होस्टिंग को खरीद सकते हैं।

किस कंपनी से होस्टिंग खरीदें?

मेरे लिए तो Hostinger बहुत अच्छी कंपनी है जिसमे आपको कम पैसे में ज्यादा ऑप्शन देखने को मिलते हैं।

होस्टिंग में Bandwidth क्या होता है?

Bandwidth वेबसाइट के लोडिंग सर्वर को तेज करता है जिससे वेबसाइट जल्दी लोड हो जाती है और गूगल में रैंक भी करती है।

Leave a Comment