Blogger Par Free Blog Kaise Banaye: फ्री ब्लॉग बनाएं और 2025 में कमाई शुरू करें – Beginners के लिए Perfect गाइड!

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye: नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है! आजकल ज्यादातर लोग Google और YouTube पर “Online पैसे कैसे कमाएं?” या “Make Money Online” जैसे सवाल सर्च कर रहे हैं। क्योंकि इस Digital युग में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन कमाई करना चाहता है।

बैसे दोस्तों आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके मिल जायेंगे, लेकिन Blogging उनमें से एक सबसे Popular, Trusted और लंबे समय तक कमाई देने वाला तरीका है।

अगर आप भी सोच रहे हैं कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं या फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं, तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं।

क्योंकि इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि –

  • Free Blog कैसे बनाएं?
  • Blogging की शुरुआत कहां से करें?
  • और ब्लॉग बनाने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

लेकिन ब्लॉग बनाने से पहले आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि Blog क्या होता है?, ताकि आपके मन में जो भी सवाल हैं, उनके जवाब आपको पहले ही मिल जाएं और आप Confident होकर आगे बढ़कर अच्छे से ब्लॉगिंग कर सकें।

तो चलिए शुरुआत करते हैं…

Table of Contents

Blog क्या होता है और Blogger कौन होता है?

जब भी आप Google में कुछ सर्च करते हैं, जैसे “Free Blog Kaise Banaye”, तो आपके सामने हजारों-लाखों रिज़ल्ट आ जाते हैं।

इन सभी Article को आप और हमारे तरह के लोग लिखते हैं, जो अपने अनुभव और ज्ञान को Internet पर Share करते हैं। ऐसे लोगों को Blogger कहा जाता है।

Blogger अपनी वेबसाइट या Blog पर लेख लिखते हैं और इन्हीं Blogs के जरिए Google से Visitors आते हैं। अगर Blog का SEO (Search Engine Optimization) अच्छा किया गया हो तो Google उसे जल्दी रैंक करता है।

Google यह तय करता है कि किस ब्लॉग को ऊपर दिखाना है और किसे नहीं, इसके पीछे दो मुख्य कारण होते हैं।

On-Page SEOजैसे कि सही Keyword इस्तेमाल करना, टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन को ऑप्टिमाइज़ करना, हेडिंग्स (H1, H2, H3…) का सही इस्तेमाल आदि।

Off-Page SEO – जैसे कि दूसरे वेबसाइट्स से लिंक बनाना (Backlinks), सोशल मीडिया प्रमोशन आदि।

जो Blogger इन दोनों SEO तरीकों को अच्छी तरह से फॉलो करता है, उसका Blog Google में जल्दी रैंक करता है।

अब सवाल आता है कि Free Blog Kaise Banaye? अगर आप भी अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं और वो भी बिना कोई पैसा खर्च किए, तो आगे हम आपको इसके बारे में Step-by-Step बताएँगे।

Blogger क्या है? आसान भाषा में समझें

Blogger एक फ्री Blogging Platform है जिसे वर्तमान में Google Operate करता है। यह एक CMS (Content Management System) है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति बिना पैसे खर्च किए अपना Blog या Website बना सकता है।

साल 1999 में Pyra Labs ने इसे लांच किया था, लेकिन इसके बाद में साल 2003 में Google ने इसे खरीद लिया और तब से यह Google का एक भरोसेमंद Blogging Platform बन चुका है।

Blogger पर ब्लॉग बनाना बेहद आसान है, इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास बस एक Gmail अकाउंट होना चाहिए और आप उसकी मदद से कुछ ही मिनटों में अपना खुद का एक ब्लॉग बना सकते हैं।

अगर आप Blogging की शुरुआत कर रहे हैं और बिना निवेश के ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं, तो Blogger.com आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye 2025

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye फ्री ब्लॉग बनाएं और 2025 में कमाई शुरू करें – Beginners के लिए Perfect गाइड!

जैसे कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है, लेकिन अगर आपको ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया नहीं पता है, तो आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके ब्लॉगर पर बहुत ही आसानी से अपना एक फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।

Step 1: Blogger.com पर जाएं

अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी वेब ब्राउज़र जैसे Google Chrome ओपन करें। इसके बाद सर्च बार में Blogger.com लिखकर सर्च करें।

कुछ ही सेकंड में आपके सामने Blogger की Official Website खुल जाएगी। यहां आपको Create Your Blog का बटन दिखेगा। इस बटन पर क्लिक करके आप अपना नया ब्लॉग बनाना शुरू कर सकते हैं।

Create A Free Blog on Blogger

नोट: अगर आपका पहले से कोई ब्लॉग Account बना हुआ है, तो आपको Sign In पर क्लिक करके अपने पुराने ब्लॉग में Login करना होगा।

Step 2 – Gmail ID से Blogger में लॉगिन करें

जब आप “Create Your Blog” बटन पर क्लिक करते हैं, तो अगला पेज खुलेगा जहाँ आपको Gmail ID से Sign in करना होगा। अगर आपके पास पहले से Gmail अकाउंट है, तो आप उसी से Login कर सकते हैं।

लॉगिन करते ही आप Blogger के Dashboard पर पहुँच जाएंगे जहाँ से आप अपना पहला Blog बनाना शुरू कर सकते हैं।

Step 3 – अपने Blog के लिए एक Attractive और Unique Title चुनें

Blogger.com में लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक छोटी सी Window Open होगी, जिसमें आपको अपने ब्लॉग का नाम Enter करना होगा। इसी नाम को Blog Title कहा जाता है।

दोस्तों Blog Title वह नाम होता है जिससे आपके Blog को लोग पहचानते हैं और Google पर Search करते समय सबसे पहले वही नाम दिखाई देता है। इसलिए Blog का नाम ऐसा रखें जो आपके Content से Relevant हो, याद रखने में आसान हो और थोड़ा Unique भी हो।

उदाहरण के लिए: अगर आप हिंदी में Technology या जानकारी शेयर करते हैं, तो आप अपने ब्लॉग का नाम A2Z HindiMe जैसा कुछ रख सकते हैं।

एक बार जब आप अपने ब्लॉग का नाम अच्छे से Enter कर दें, तो उसके बाद Next के Button पर Click करें, ऐसा करने से आप Blog बनाने के अगले Step पर बढ़ जाएंगे।

Step 4 – अपने ब्लॉग का URL Address बनाएं

जब आप Blog Title सेट कर लेते हैं, तो उसके बाद अगला Step ब्लॉग का URL Address बनाना होता है। URL Address यानी आपके ब्लॉग का Web Address, जिसे लोग Browser में Type करके आपके Blog तक पहुँचते हैं।

आप जब भी अपने Blog का यूआरएल बनाए, तो वह आपके ब्लॉग के नाम या Topic से मिलता-जुलता होना चाहिए, URL को छोटा, सिंपल और याद रखने में आसान रखें। इसके अलावा आप URL में Special Character या ज़रूरत से ज़्यादा नंबर का उपयोग न करें।

उदाहरण के लिए: अगर आपका ब्लॉग “Tech Duniya” है, तो आप इसका URL – techduniya.blogspot.com रख सकते हैं।

दोस्तों Blogger प्लेटफॉर्म पर आपको एक फ्री Subdomain मिलता है जो .blogspot.com से खत्म होता है। अगर आप चाहें तो बाद में अपने ब्लॉग पर Custom Domain (जैसे कि .com, .in) भी जोड़ सकते हैं। जब आप अपने ब्लॉग के लिए सही URL सेट कर लें, तो Next बटन पर Click करके आगे बढ़ें।

Step 5 – Blog का Display Name Confirm करें

एक बार जब आप अपने ब्लॉग का यूआरएल सेट कर लें, तो उसके बाद अगले पेज में आपको अपने ब्लॉग का Display Name Confirm करना होगा। Display Name Confirm करने के बाद आप Finish के बटन पर क्लिक करें।

बधाई हो! इतना करते हैं Blogger पर फ्री ब्लॉग बन कर तैयार हो जाता है, अब आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए तैयार है।

Step 6 – Blogger पर पहली Post कैसे लिखें?

अब जब आपने Blogger पर अपना Free Blog बना लिया है, तो अगला Step है, अपने ब्लॉग पर First Blog लिखना। इसके लिए आपको नीचे दिए गए आसान Steps को Follow करना होगा।

  • सबसे पहले आप Blogger Dashboard में जाएं।
  • इसके बाद आपको बाईं तरफ “+ New Post” का बटन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज Open होगा, जिस पर आप अपना Post Title और Content लिख सकते हैं।
  • इस Post में आप Text के साथ-साथ Images, Videos और Links भी Add कर सकते हैं।
  • जब आपका लेख तैयार हो जाए तो ऊपर दाईं ओर दिए गए “Publish” बटन पर क्लिक करें।

बधाई हो! इतना ही करते हैं Blogger.com पर बने आपके ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश हो जाता है।

इस तरह से आप Blogger पर आसानी से पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। उम्मीद है अब आपको यह अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Blogger पर Free Blog कैसे बनाएं और उसमें Post कैसे Publish करें।

अब आगे हम जानेंगे कि Blogger पर ब्लॉग बनाने के क्या फायदे और नुकसान होते हैं। तो चलिए, इसे विस्तार से समझते हैं।

Blogger पर Blog बनाने के फायदे और नुकसान (Pros & Cons of Blogger in Hindi)

अगर आप ब्लॉगिंग की शुरुआत करना चाहते हैं और आपके पास Invest करने के लिए पैसे नहीं है, तो आप Blogger.com पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। क्योंकि Blogger Google का एक फ्री Blogging Platform है।

जिसकी मदद से आप बिना किसी खर्च के अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। लेकिन किसी भी फ्री प्लेटफॉर्म की तरह इसके अपने फायदे और नुकसान भी होते हैं। नीचे हमने Blogger पर ब्लॉग बनाने के सभी जरूरी Pros & Cons को आसान भाषा में बताया है।

Blogger के फायदे (Advantages of Blogger)

  • Blogger की मदद से आप बिना एक भी पैसा खर्च किए Zero Investment से ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं।
  • Google अपने Server पर आपको Unlimited और Free Hosting देता है, जिससे आपकी वेबसाइट Fast और Share रहती है।
  • Blogger पर आपको एक Blogspot.com के साथ फ्री डोमेन मिलता है, जैसे – yourblogname.blogspot.com।
  • Blogger अपने सभी यूजर्स को Free SSL Security (HTTPS) देता है, जिससे आपकी साइट Secure और Trusted दिखती है।
  • Blogger पर बना ब्लॉग Google के Server पर स्टोर होता है, जिससे आपका Data Hack होने का खतरा नहीं होता।

Blogger के नुकसान (Disadvantages of Blogger)

  • Blogger पर केवल कुछ ही Simple और Basic Themes उपलब्ध हैं। आप उन्हें ज्यादा Customize नहीं कर सकते।
  • अगर आप अपने ब्लॉग में कुछ Advance Features या डिज़ाइन जोड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको HTML, CSS और JavaScript का ज्ञान होना चाहिए।
  • Blogger में WordPress की तरह Yoast या Rank Math जैसे SEO Plugins नहीं मिलते, जिससे SEO करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
  • अगर आपने Blogger की Google Guidelines का उल्लंघन किया, तो Google आपके ब्लॉग को बिना किसी नोटिस के Suspend या Delete कर सकता है।

अगर आप एक Beginner Blogger हैं और बिना खर्च के ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं, तो Blogger आपके लिए एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। लेकिन जैसे-जैसे आपकी वेबसाइट Grow करने लगे, आपको एक प्रोफेशनल CMS जैसे WordPress पर Shift करना ज्यादा बेहतर रहेगा।

Free Blog से पैसे कैसे कमाएँ? (Best तरीके)

जब आप अपना खुद का Free Blog बना लेते हैं, तो अगला ज़रूरी सवाल होता है कि अब ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ?

ब्लॉगिंग से कमाई करने के कई आसान और भरोसेमंद तरीके हैं। लेकिन ध्यान रखें, आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक (Visitors) आना बेहद ज़रूरी है, तभी आप इन तरीकों से अच्छा खासा पैसा कमा पायेंगे।

हम आपको नीचे कुछ Popular और Proven तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

  • Google AdSense – अपने ब्लॉग पर Google के Ads दिखाकर हर क्लिक के पैसे कमाएं। ब्लॉग से पैसा कमाने का यह सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है।
  • Affiliate Marketing – आप इसमें किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करके उसकी हर बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं। इसके लिए आप Amazon, Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म से शुरुआत कर सकते हैं।
  • Other Ad Networks – AdSense के अलावा Ezoic, Media.net जैसे आपको बहुत सारे Ad Networks भी मिल जायेंगे, जिनकी मदद से आप विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
  • Sponsorship – एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा तब बहुत सारी कंपनियाँ खुद आपसे संपर्क करेंगी और पोस्ट लिखवाने के बदले आपको पैसे देंगी।
  • Paid Backlinks / Guest Posts – दूसरे ब्लॉगर या वेबसाइट को अपने ब्लॉग से लिंक देने के बदले आप उनसे चार्ज ले सकते हैं।

निष्कर्ष – Blogger पर Free Blog कैसे बनाएं और उससे पैसे कैसे कमाएं?

इस लेख में आपने विस्तार से जाना कि Blogger पर Free Blog कैसे बनाया जाता है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं, और एक फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

इस लेख में हमने कोशिश की है कि आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी एक ही जगह मिल जाए, ताकि आपको इंटरनेट पर अलग-अलग Website पर जाकर अपना कीमती समय बर्बाद न करना पड़े।

अगर आप भी बिना पैसा लगाए Blogging शुरू करना चाहते हैं और Blog बनाकर Online Income कमाने का सपना देख रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए एक बेहतरीन Guide साबित हो सकता है।

अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों और Social Media पर जरूर शेयर करें, ताकि और लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।

आप कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी, आपकी कमेंट हमें ऐसा ही कंटेंट बनाने में Motivate करती है, तो आप अपना कीमती Comment जरुर करें।

FAQ – Blog Kaise Banaye 2025

अक्सर लोग Free Blog बनाने से पहले Google पर कुछ प्रश्नों को सर्च करते हैं।

फ्री ब्लॉग किस प्लेटफॉर्म पर बनाएं?

अगर आप फ्री में ब्लॉगिंग की शुरुआत करना चाहते हैं, तो Google का Blogger.com आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। यह प्लेटफॉर्म ब्लॉगिंग की शुरुआत करने वालों के लिए एकदम मुफ़्त, आसान और भरोसेमंद है। यहाँ आप बिना पैसे खर्च किए अपना ब्लॉग बनाकर लिखना शुरू कर सकते हैं।

फ्री ब्लॉग किस टॉपिक (निच) पर बनाएं?

आप अपना फ्री ब्लॉग किसी भी टॉपिक पर बना सकते हैं जिसमें आपकी रुचि हो या जिसके बारे में आपके पास जानकारी हो। जैसे मनोरंजन, रसोई या कुकिंग, खेल/स्पोर्ट्स, कहानियाँ, Make Money etc.

क्या मैं फ्री में ब्लॉगिंग कर सकता हूँ?

हाँ! आप पूरी तरह फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस Blogger.com पर जाकर एक अकाउंट बनाना है और ब्लॉगिंग शुरू कर देनी है। इसके अलावा, आप WordPress.com पर भी एक फ्री ब्लॉग बना सकते हैं, लेकिन वहाँ कुछ लिमिटेशन होती हैं।

भारत का नंबर 1 ब्लॉगर कौन है?

अमित अग्रवाल भारत के नंबर वन ब्लॉगर माने जाते हैं। वे Labnol.org (Digital Inspiration) के संस्थापक हैं और IIT रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं। उन्हें भारत में प्रोफेशनल ब्लॉगिंग का पायनियर भी कहा जाता है।

Blogging से कितने पैसे कमा सकते हैं?

यह एक बहुत ही अहम सवाल है, क्योंकि आप जिस भी में काम करने जा रहे हैं, इसके बारे में आपको मोटा-मोटा अंदाजा होना बहुत जरूरी होता है कि आप इससे कितना पैसा कमा सकते हैं, मैं अपने अनुभव के आधार पर आपको बताता हूँ कि आप ब्लॉगिंग से हर महीने ₹100000 से भी अधिक कमाई कर सकते हैं, लेकिन इतना पैसा कमाने के लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम आशीष कुशवाहा है और मैं पिछले 4 सालों से एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ, इस ब्लॉग पर आपको Blogging तथा पैसे कैसे कमाए से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। दोस्तों Blogging सीखने के लिए आप इस ब्लॉग पर बनें रहें!

Leave a Comment